शासन के निर्देशानुसार 60 प्रतिशत से कम औसत वर्षा वाले क्षेत्रों का नजरी आंकलन प्रारंभ

सुकमा। शासन की ओर से सभी जिलों में 60 प्रतिशत से कम वर्षा वाले क्षेत्रों में फसल की स्थिति और सूखा प्रभावित क्षेत्रों का नजरी आकलन करने के निर्देश दिए गए है। सुकमा जिले में कोंटा और गादीरास क्षेत्र में 60 प्रतिशत से कम औसत वर्षा दर्ज की गई है। कलेक्टर हरिस. एस के निर्देश पर राजस्व अधिकारियों तथा पटवारियों की ओर से क्षेत्र का मैदानी भ्रमण कर नजरी आकलन किया जा रहा है।

इसी अनुक्रम में आज तहसीलदार सुकमा, गादीरास प्यारेलाल नाग ने गादीरास क्षेत्र के ग्राम पलिया और जीरमपाल के पटवारी व ग्रामीणों के साथ खेतों का नजरी आकलन किया। उन्होंने बताया की क्षेत्र में सूखे की स्थिति नहीं है, कुछ स्थानों पर पूर्व में बारिश अधिक होने के कारण और खेतों में बारिश का पानी रुकने के कारण 3 से 4 प्रतिशत तक फसल नुकसान हुआ है। वर्तमान में खेतों में नमी और फसल की स्थिति अच्छी है। आगामी 15 अगस्त तक बारिश न होने की स्थिति में फसल नुकसान होने की संभावना है।

The post शासन के निर्देशानुसार 60 प्रतिशत से कम औसत वर्षा वाले क्षेत्रों का नजरी आंकलन प्रारंभ appeared first on .

Related Articles

Back to top button