CG BREAKING : खेत में जहरीला पानी पीने से 50 से अधिक की मौत, जिले में मचा हड़कंप

राजनांदगांव, 01 अगस्त I जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां एक खेत में जहरीले पानी पीने से 52 से अधिक जीवों की मौत हो गई। इसकी जानकारी होने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। वहीं वन विभाग के आला अफसरों में भी हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार, अंबागढ़ चौकी विकासखंड के ग्राम पंचायत रंगकठेरा के आश्रित ग्राम जरहाटोला के एक खेत मे जहरीले पानी पीने से बड़ी संख्या में दुर्लभ पक्षी, मिट्ठू, गौरैया, कौंआ की दर्दनाक मौत हुई है। सूचना पर फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के रेंज अफसर से लेकर डीएफओ कार्यालय राजनांदगांव की टीम मामले की जांच के लिए मौके पर पहुंची।

जानकारी के अनुसार, रंगकठेरा ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम जरहाटोला में एक किसान के खेत में जहरीले पदार्थ का अत्यधिक छिड़काव कर दिया गया था। इससे प्यासी पक्षी मिट्ठू, कौंआ, गौरैया आदि दुर्लभ पक्षियों ने खेत का जहरीला पानी पीने से खेत में ही बड़ी संख्या में पक्षियों की दर्दनाक मौत हो गई। पड़ताल में पता चला है कि किसान के खेत में बेहद ही जहरीली दवा का छिड़काव किया गया था, जो मानक दर से अधिक था।

Related Articles

Back to top button