कोरबा : पूर्व छात्र नेता ने की फांसी लगाकर खुदकुशी, सुसाइड नोट मिला…पुलिस कर रही मामले की जांच 

कोरबा, 16 जुलाई । रामपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत सीएसईबी कॉलोनी में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक का नाम अभिलेख सिंह ठाकुर उर्फ लेखू है। उसने किन कारणों से मौत को गले लगाया है इस बात का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मृतक के पास से एक सुसायडल नोट बरामद किया है,जिसकी जांच की जा रही है।

किसी समय छात्र राजनीति में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने वाले पूर्व छात्र नेता अभिलेख सिंह ठाकुर उर्फ लेखू ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। लेखू ने किन कारणों से खुद को मौत के हवाले कर लिया इसका राज अब भी बरकारार है। रामपुर चौकी अंतर्गत सीएसईबी कॉलोनी में शनिवार की सुबह जैसे ही लोगों को इस बात की जानकारी हुई उनके परिचितों और मित्रों का तांता लग गया। कपड़े से उसने खुद को पंखे से लटका लिया जिससे उसकी सांसे उखड़ गई। लेखू की मौत ने कई सवालों को अपने पीछे छोड़ दिया है। संपन्न घराने से ताल्लुक रखने वाले लेखू के आत्महत्या करने की मूल वजह क्या है? इस बात का खुलासा पुलिस भी नहीं कर रही है। लेखू ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है लेकिन पुलिस उसे सार्वजनिक नहीं कर रही है। पुलिस का कहना है,कि मामले की जांच की जा रही है जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अभिलेख सिंह ठाकुर उर्फ लेखू का राजनीतिक कैरियर कुछ सालों तक ही चला। छात्र राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने के बाद वह आग बढ़ना चाहता था लेकिन व्यक्तिगत कारणों से उसने यह रास्ता छोड़कर वह एक निजी कंपनी में काम करने लगा। पिता सीएसईबी में ग्रेड वन के कर्मचारी है,जो इस वक्त रायपुर में पदस्थ हैं। लेखू अपने बड़े भाई के साथ रहता था जो घटना दिनांक को बाहर था। बहरहाल मर्ग कायम कर पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है। जल्द ही इस मामले में कोई चैंकाने वाला खुलासा हो सकता है।

Related Articles

Back to top button