लायंस क्लब बिलासपुर विमेन का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

विनीत चौहान,बिलासपुर,16 जुलाई ( वेदांत समाचार ) । आज “लायंस क्लब बिलासपुर वुमेन “का ( अध्यक्ष )लॉयन कविता पुजारा, ( सचिव)लायन नीलोफर अंसारी, ( कोषाध्यक्ष) लॉयन रिजवाना हुसैन पद का शपथ ग्रहण कराया गया l

लायन कुसुम गोयल रीज़न चेयरपर्सन के द्वारा शपथ दिलायी गयी क्लब गाइडिंग लायन फ़रहीन चिश्ती ने मंच का संचालन किया नए मेम्बर डॉक्टर अंजलि लायन मोनिका कोहले को वूमेन क्लब की सदस्यता की भी शपथ दिलायी गयी इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गवर्नर लायन एम जे एफ दिलीप भंडारी कैबिनेट सचिव सेवा लायन नितिन सलूजा जी कैबिनेट सचिव ग्रह लायन रीता बरसाइयाँ कैबिनेट कोषाध्यक्ष लायन अशोक अग्रवाल ज़ोन चेरपरसन ज़ोन 4 लायन सईदा वनक ओनेरी गवर्नर लायन तरुना शर्मा रीजन एडवाइज़र जी ए टी कोर्डिनेटर लायन सुधा साव रीज़न सचिव शम्पा दत्ता रीज़न 1 रीज़न चेरपरसन लायन राकेश पांडे अरविंद दीक्षित डिस्ट्रिक्ट पी आर ओ लायन कमल छाबड़ा लॉ अर्चना तिवारी लॉ चंदा बंसल लॉ शेफाली सिंग परमजीत ऊबेजा रंजना भारती हर्षा शर्मा मोनिका लांबा वंदना सिंघानिया मोनिका घई डॉक्टरआरती पांडे डॉक्टर ज्योत्सना दुबे ललित पुजारा जी आदि उपस्थित थे।इस नवनिर्वाचित युवा कार्यकारिणी को नई जिम्मेदारियों की शपथ दिलायी गयी..।

Related Articles

Back to top button