ब्रेकिंग : रायपुर पहुंची शतरंज ओलंपियाड रिले टॉर्च

रायपुर । शतरंज ओलंपियाड रिले टॉर्च शनिवार सुबह राजधानी पहुंची। स्वामी विवेकानंद विमानतल के बाहर ढोल नगाड़ों की धुनों के बीच शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले का स्वागत किया गया। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल और ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से ने थामा टॉर्च। इस दौरान अतिथियों का स्वागत राजकीय गमछा पहनाकर किया गया।

शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले के स्वागत के लिए स्वामी विवेकानंद विमानतल पर खेल मंत्री उमेश पटेल, सचिव खेल विभाग नीलम एक्का, संचालक खेल एवं युवा कल्याण श्रीमती श्वेता सिन्हा, वुमन फीडे मास्टर किरण अग्रवाल, छत्तीसगढ़ शतरंज एसोसिएशन के अध्यक्ष राघवेंद्र सिंघानिया, छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष विजय अग्रवाल, महासचिव गुरुचरण होरा उपस्थित थे।

एयरपोर्ट से विटेंज कार में टॉर्च रिले निकली, जिसके स्वागत के लिए रायपुर के मरीन ड्राइव (तेलीबांधा तालाब) के सामने स्कूली मौजूद थे, जिन्होंने फूलों की वर्षा कर शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले का स्वागत किया। ग्रैंड मास्टर श्री प्रवीण थिप्से ने थामी है टॉर्च।

Related Articles

Back to top button