कोरबा : धार्मिक केंद्र में चोरी और तोड़फोड़, ग्रंथों को भी जलाया

कोरबा । कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आईटीआई सिंचाई कॉलोनी रामपुर स्थित एक धार्मिक केंद्र में बीती रात अज्ञात लोगों ने न केवल आभूषण और नकदी की चोरी की बल्कि वहां रखे पवित्र ग्रंथों को भी आग के हवाले कर दिया. परिसर को भी अपवित्र कर देने वाले अज्ञात लोगों का यह कुकृत्य जैसे ही आज सुबह पुजारी ने देखा उन्होंने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी.यह खबर दावानल की भांति तीव्र गति से फैली और लोग धार्मिक केंद्र के आसपास एकत्रित होने लगे हैं.पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. उन तत्वों के विषय में जानकारी हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है जिन लोगों ने यह हरकत की है.

इस मामले को लेकर स्थानीय प्रशासन और पुलिस के अधिकारी अत्यधिक गंभीर रुख इख्तियार किए हुए हैं. उनका कथन है जिन तत्वों ने यह हरकत की है उन्हें शीघ्र ही कानून के शिकंजे में जकड़ लिया जाएगा. यह घटना करने वालों का सुराग तलाशने के लिए खोजी डॉग बाघा की भी मदद ली जा रही है।

Related Articles

Back to top button