हाथ की नली में जमा था खून का थक्का, लेज़र से बदला भाप में…

रायपुर । एक 30 वर्षीय युवक मंगलवार सुबह मेकाहारा अस्पताल स्थित एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट (ACI मेडिकल कॉलेज) में हार्ट अटैक की स्थिति में पहुंचा और उसकी तुरंत एंजियोग्राफी करने पर पता चला कि बहुत सारा खून का थक्का उसके हाथ की एक प्रमुख नली को पूरी तरह से बंद किया हुआ है।

IVUS यानी हृदय की नस के अंदर की सोनोग्राफी से समझ आया कि यह रुकावट सिर्फ खून के थक्के के कारण है और इसमें नस का कोई ब्लाकेज नहीं है तो युवक की कम उम्र देखते हुए उसे खून के थक्के को लेजर द्वारा भाप बनाने का निर्णय लिया गया और यह प्रक्रिया मात्र आधे घंटे के समय में पूरी की गई और उस युवक की बंद नली पूरी तरह खुल गई और उसमें रक्त का पूरा संचार होने लगा।

इसके साथ ही हार्ट अटैक के जो ईसीजी में आए परिवर्तन थे वह भी ठीक हो गए जो इस बात के साक्ष्य हैं कि यह प्रक्रिया सफल हुई और युवक को के हृदय  को और जीवन को नुकसान होने से बचा लिया गया।

Related Articles

Back to top button