Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में यहां आत्मदाह करने वाली महिला कांग्रेस कार्यकर्ता की इलाज के दौरान मौत, 95 प्रतिशत तक झुलसी थी

दुर्ग। दुर्ग जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस और कोर्ट स्टाफ के सामने खुद को आग लगाने वाली महिला कांग्रेस कार्यकर्ता की इलाज के दौरान मौत हो गई। कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता शबाना निशा उर्फ रानी (37) ने रायपुर के डीकेएस अस्पताल में उपचार के दौरान शुक्रवार शाम करीब 4:30 बजे अंतिम सांस ली।

घटना 23 जनवरी की है, जब कोर्ट के आदेश पर पुलिस और कोर्ट स्टाफ शबाना के घर को खाली कराने पहुंचे थे। इसी दौरान शबाना निशा ने कथित तौर पर मानसिक तनाव और आक्रोश में आकर अपने ऊपर मिट्टी तेल डाल लिया और आग लगा ली। इस दर्दनाक घटना में वह करीब 95 प्रतिशत साथ तक झुलस गई थीं।

घटना के तुरंत बाद पुलिस और मौजूद लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया और गंभीर हालत में शबाना को इलाज के लिए रायपुर के डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में कई दिनों तक चले उपचार के बावजूद उनकी हालत में सुधार नहीं हो सका और आखिरकार उन्होंने दम तोड़ दिया।

इस घटना के बाद क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। मामले को लेकर पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पूरे घटनाक्रम से जुड़े सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है, वहीं महिला की मौत के बाद कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button