Chhattisgarh

पुलिस की पहल से ग्राम रामतला में दो समुदायों के बीच चला आ रहा विवाद सुलझा

0.शांति बैठक के बाद बनी सहमति, गांव में बहाल हुआ सामाजिक सौहार्द

बिलासपुर। थाना कोनी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रामतला में लंबे समय से दो समुदायों—सूर्यवंशी सतनामी एवं अन्य—के बीच भूमि विवाद तथा पंचायत स्तर पर डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा स्थापना को लेकर मतभेद की स्थिति बनी हुई थी। इस विवाद के कारण गांव में सामाजिक तनाव व्याप्त था तथा शांति भंग होने की आशंका बनी हुई थी। दोनों समुदायों के बीच आपसी अविश्वास को देखते हुए स्थिति को संवेदनशील माना जा रहा था।

मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (आईपीएस) के निर्देश पर सीएसपी सिटी कोतवाली श्री गगन कुमार (आईपीएस) एवं थाना कोनी पुलिस द्वारा त्वरित पहल की गई। इसी क्रम में दिनांक 30 जनवरी 2026 को दोनों पक्षों की संयुक्त शांति बैठक आयोजित की गई, जिसमें दोनों समुदायों के प्रमुख नागरिकों, पंच प्रतिनिधियों एवं सम्मानित ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

बैठक के दौरान पुलिस अधिकारियों ने दोनों पक्षों की बातों को गंभीरता एवं धैर्यपूर्वक सुना। विस्तृत चर्चा एवं पारस्परिक संवाद के पश्चात पुलिस द्वारा संतुलित एवं सर्वमान्य समाधान प्रस्तुत किया गया, जिसे दोनों पक्षों ने सहमति के साथ स्वीकार किया। निर्णय को औपचारिक रूप देने हेतु मौके पर आवश्यक पंचनामा कार्रवाई भी की गई।

पुलिस की मध्यस्थता, समझाइश एवं आपसी सहमति के परिणामस्वरूप ग्राम रामतला में लंबे समय से चला आ रहा विवाद शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हुआ। इसके साथ ही गांव में पुनः सामाजिक सौहार्द एवं शांति का वातावरण स्थापित हुआ।

थाना कोनी पुलिस द्वारा क्षेत्र में शांति, कानून व्यवस्था एवं सामाजिक समरसता बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button