Chhattisgarh

सट्टा पट्टी लिखकर जुआ खिलाने वाला आरोपी गिरफ्तार, शिवरीनारायण पुलिस की कार्रवाई

जांजगीर-चांपा, 30 जनवरी। जिले में जुआ और सट्टा गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए जांजगीर-चांपा पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना शिवरीनारायण पुलिस ने सट्टा पट्टी लिखकर जुआ खिलाने वाले एक आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी का नाम ताराचंद यादव उम्र 25 वर्ष है, जो वार्ड क्रमांक 11 बरपारा राहौद, थाना शिवरीनारायण, जिला जांजगीर-चांपा का निवासी है। आरोपी के कब्जे से सट्टा पट्टी लिखा हुआ कागज, नगद राशि 2010 रुपये तथा एक पेन बरामद किया गया है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा विजय कुमार पाण्डेय (आईपीएस) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं एसडीओपी चांपा यदुमणी सिदार के मार्गदर्शन में की गई। थाना शिवरीनारायण पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि क्षेत्र में सट्टा लिखकर जुआ खिलाया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर रेड कार्रवाई की और आरोपी ताराचंद यादव को सट्टा पट्टी लिखते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।

आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 06 के तहत मामला दर्ज कर उसे विधिवत गिरफ्तार किया गया और न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

इस कार्रवाई में निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव, थाना प्रभारी शिवरीनारायण, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र टंडन, आरक्षक शिवरायसागर, नितीन द्विवेदी, बलराम यादव एवं खुरेन्द्र शुक्ला का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button