ब्यास कश्यप के प्रयास से जांजगीर-नैला नगर पालिका क्षेत्र में 62 लाख रुपये के विकास कार्यों को मिली मंजूरी

जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक ब्यास कश्यप के प्रयासों से नगर पालिका जांजगीर-नैला क्षेत्र में विभिन्न जनहितकारी विकास कार्यों के लिए कुल 62 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस स्वीकृति से नगर क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार और सार्वजनिक ढांचे को मजबूती मिलने की उम्मीद है।
विधायक ब्यास कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर पालिका जांजगीर-नैला के अलग-अलग वार्डों और प्रमुख स्थलों पर सामुदायिक भवन, छतदार चबूतरा और खेल सुविधाओं के विकास के लिए राशि स्वीकृत की गई है। सारथी मोहल्ला में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपये, चर्च के पास छतदार चबूतरा निर्माण के लिए 10 लाख रुपये, वार्ड क्रमांक 02 में रहस बेड़ा के पास छतदार चबूतरा निर्माण हेतु 7 लाख रुपये की मंजूरी दी गई है।
इसी तरह वार्ड क्रमांक 04 में सिंधी धर्मशाला के पीछे सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 15 लाख रुपये, सिटी क्लब जांजगीर में बहादुर गुरुजी स्मृति सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपये तथा मेजर ध्यानचंद हॉकी मैदान में खिलाड़ियों के लिए रेस्ट रूम निर्माण हेतु 10 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। ये सभी कार्य अधोसंरचना मद से स्वीकृत किए गए हैं।
विधायक ब्यास कश्यप ने कहा कि ये सभी विकास कार्य नगरवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग थे और जनहित के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। इन कार्यों के पूर्ण होने से नगर के सामाजिक, सांस्कृतिक और खेलकूद ढांचे को नई मजबूती मिलेगी और विकास को नई दिशा प्राप्त होगी।
उन्होंने इन विकास कार्यों की स्वीकृति के लिए उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव के प्रति आभार व्यक्त किया। विकास कार्यों की स्वीकृति मिलने पर क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है और नागरिकों ने विधायक ब्यास कश्यप के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।










