प्रेम प्रसंग के चलते युवती की हत्या करने के तीन आरोपी जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चाम्पा – प्रेम प्रसंग के चलते खेत में धक्का देकर हत्या करने और साक्ष्य छिपाने के मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपियों को थाना नवागढ़ पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस मीडिया समूह से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार गत दिवस 27 जनवरी को थाना नवागढ़ पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बरगांव स्थित रामेश्वर साहू के खेत में एक अज्ञात युवती का शव पड़ा है। सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया गया एवं सीन ऑफ क्राइम यूनिट द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान मृतिका की पहचान एक 22 वर्षीय युवती के रूप में की गई। प्रकरण में थाना नवागढ़ में मर्ग कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (आईपीएस) के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन एवं डीएसपी मुख्यालय जांजगीर विजय पैकरा के नेतृत्व में थाना नवागढ़ और सायबर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये प्रकरण की मर्ग जांच एवं गवाहों के कथन के आधार पर पाया गया कि मृतिका को प्रेम प्रसंग के चलते खेत में धक्का देकर उसकी हत्या की गई तथा साक्ष्य छिपाने का प्रयास किया गया।
विवेचना के दौरान अपराध क्रमांक 39/2026 धारा 103(1) , 249 , 238 बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। विवेचना दौरान प्रकरण के मुख्य आरोपी प्रवीण प्रकाश चंद्रा (28 वर्ष) जो घटनाकारित कर अपने निवास से फरार हो गया था। जिसे पटना बैकुंठपुर जिला कोरिया से हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन के आधार पर मृतिका का मोबाइल फोन , घटना के समय पहने गये कपड़े एवं मोटरसाइकिल जप्त की गई। इसके साथ ही सहयोग करने वाले अन्य आरोपी लव प्रकाश चंद्रा (32 वर्ष) एवं केशव चंद्रा (34 वर्ष) को पकड़ा , जिसको हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उनके द्वारा भी जुर्म स्वीकार किया गया। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से थाना नवागढ़ पुलिस ने तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक , निरीक्षक कमलेश शेंडे थाना प्रभारी नवागढ़ एवं साइबर टीम सउनि विवेक सिंह , प्रधान आरक्षक मनोज तिग्गा , राजकुमार चंद्रा , विवेक सिंह , आरक्षक माखन साहू , शहबाज खान , गिरीश कश्यप , प्रदीप दुबे , रोहित कहरा , श्रीकांत सिंह एवं थाना नवागढ़ से सउनि संतोष केरकेट्टा , प्रधान आरक्षक प्रेमलाल दिवाकर , शिव नंदन जलतारे , आरक्षक राम सरकार कश्यप का विशेष योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपीगण –
मुख्य आरोपी प्रवीण प्रकाश चंद्रा पिता प्रहलाद चंद्रा उम्र 28 वर्ष , लव प्रकाश चंद्रा पिता प्रहलाद चंद्रा उम्र 32 वर्ष और केशव चंद्रा पिता जवाहरलाल चंद्रा उम्र 34 वर्ष सभी निवासी – बरगांव , थाना – नवागढ़ , जिला – जांजगीर-चांपा (छत्तीसगढ़)।










