Chhattisgarh

कोरबा में ACB की बड़ी कार्रवाई: 50 हजार की रिश्वत लेते असिस्टेंट इंजीनियर रंगे हाथ गिरफ्तार


कोरबा। जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने विद्युत विभाग के एक असिस्टेंट इंजीनियर को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी किसान से खेत में ट्रांसफार्मर लगाने के नाम पर रिश्वत मांग रहा था। मामला दीपका थाना क्षेत्र का है।


ACB से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम रलिया निवासी किसान श्यामता टंडन ने अपने खेत में ट्रांसफार्मर स्थापित कराने के लिए विद्युत विभाग में आवेदन दिया था। इसके बाद असिस्टेंट इंजीनियर सत्येंद्र दिवाकर ने निरीक्षण कर कार्य के एवज में 80 हजार रुपये की अवैध मांग की। आरोपी पहले ही 30 हजार रुपये ले चुका था और शेष 50 हजार रुपये की लगातार मांग कर रहा था।


रिश्वत देने से इनकार करते हुए किसान ने बिलासपुर स्थित एसीबी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के सत्यापन के बाद ACB ने ट्रैप की योजना बनाई। 28 जनवरी को शिकायतकर्ता को 50 हजार रुपये के साथ दीपका स्थित आरोपी के कार्यालय भेजा गया। जैसे ही असिस्टेंट इंजीनियर ने रिश्वत की रकम ली, एसीबी टीम ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से 50 हजार रुपये की रिश्वत राशि बरामद की गई।


एसीबी बिलासपुर के डीएसपी अजितेश सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7 के तहत कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि भ्रष्ट लोकसेवकों के खिलाफ एसीबी का अभियान लगातार जारी रहेगा और आम नागरिकों से रिश्वत मांगने की घटनाओं की तत्काल सूचना देने की अपील की गई है।

Related Articles

Back to top button