Chhattisgarh

कोरबा: तड़के विशेष अभियान: लूट-डकैती के 102 आरोपियों की थानों में परेड, सख्त हिदायत

कोरबा,28 जनवरी 2026। कोरबा जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने और अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से कोरबा पुलिस द्वारा तड़के सुबह विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान लूट एवं डकैती जैसे गंभीर अपराधों में पूर्व में संलिप्त रहे 102 आरोपियों को थाना तलब कर उनकी परेड कराई गई।

पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर जिले के समस्त थाना एवं चौकी क्षेत्रों में यह अभियान आज तड़के लगभग सुबह 4 बजे से शुरू किया गया। अभियान का उद्देश्य आदतन एवं असामाजिक तत्वों पर नकेल कसना तथा आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना रहा।

अभियान का संचालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा लखन पटले एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा नीतिश ठाकुर के मार्गदर्शन में किया गया। तीनों अनुभागों के एसडीओपी तथा थाना-चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।

पुलिस द्वारा लूट, डकैती एवं अन्य गंभीर अपराधों में जेल जा चुके आदतन अपराधियों को उनके निवास स्थानों से थाना बुलाया गया। थाना परिसरों में सभी आरोपियों का सत्यापन, रिकॉर्ड परीक्षण एवं काउंसलिंग की गई। साथ ही भविष्य में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों में शामिल न होने की सख्त हिदायत दी गई।

अभियान के दौरान सक्रिय पाए गए आरोपियों के खिलाफ परिस्थितियों के अनुसार धारा 110, 107, 116(3) एवं 129 बीएनएसएस के तहत विधिवत कार्रवाई की गई। कई आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए थाना एवं चौकियों में हिस्ट्रीशीट खोलने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है, ताकि अपराधों की पुनरावृत्ति को रोका जा सके।

कोरबा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले आदतन अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। आम नागरिकों की सुरक्षा, शांति एवं विश्वास बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अपराध की जानकारी तत्काल नजदीकी थाना, चौकी या पुलिस कंट्रोल रूम को दें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

Related Articles

Back to top button