Chhattisgarh

पत्रकारों से रूबरू हुए रायगढ़ के नए एसएसपी शशि मोहन सिंह, जनहित केंद्रित पुलिसिंग और अपराध नियंत्रण को बताया प्राथमिकता

रायगढ़, 28 जनवरी 2026।
जिले के नव पदस्थ उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बुधवार को पुलिस नियंत्रण कक्ष रायगढ़ में जिले के सम्मानित पत्रकारों के साथ सौजन्य भेंट एवं परिचयात्मक बैठक कर संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों से परिचय प्राप्त करते हुए जिले की पुलिसिंग को लेकर अपना विजन साझा किया और इसे प्राथमिकता आधारित तथा जनहित केंद्रित बताया।

बैठक के दौरान एसएसपी शशि मोहन सिंह ने अपना संक्षिप्त परिचय देते हुए पारिवारिक पृष्ठभूमि के साथ वर्ष 1997 में डीएसपी के रूप में चयन के बाद राज्य के विभिन्न जिलों एवं बटालियन में दी गई सेवाओं और अनुभवों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उनके लंबे प्रशासनिक अनुभव का लाभ रायगढ़ जिले की कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ करने में लगाया जाएगा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पुलिस का मूल दायित्व अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण रखना है और यदि कोई अपराध घटित होता है तो अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाना पुलिस की जिम्मेदारी है। इसी उद्देश्य के साथ रायगढ़ पुलिस पूरी प्रतिबद्धता और निष्पक्षता से कार्य करेगी। उन्होंने कम्युनिटी पुलिसिंग पर जोर देते हुए कहा कि पुलिस जनता की सेवा के लिए है और आमजन व पुलिस के बीच विश्वास की मजबूत कड़ी स्थापित करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

एसएसपी ने साइबर अपराध को वर्तमान समय की सबसे बड़ी चुनौती बताते हुए कहा कि प्रदेश के आठ जिलों के साथ रायगढ़ जिले को भी नया साइबर पुलिस थाना मिलने से साइबर फ्रॉड से जुड़े मामलों में त्वरित कार्रवाई संभव होगी। उन्होंने कहा कि आधुनिक संसाधनों और प्रशिक्षित बल के माध्यम से साइबर अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जाएगा तथा इसके लिए जिलेवासियों को बधाई दी।
पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में एसएसपी ने बताया कि जिला पुलिस अपराध नियंत्रण के साथ-साथ अवैध जुआ, सट्टा, शराब और अन्य सामाजिक बुराइयों के खिलाफ सख्त अभियान चलाएगी। उन्होंने मीडिया के माध्यम से आमजन से अपील की कि किसी भी प्रकार की अवैध या अनैतिक गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें, जिस पर तत्काल और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक के अंत में एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि पुलिस और समाज के आपसी समन्वय से ही सुरक्षित रायगढ़ का निर्माण संभव है। मीडिया के सहयोग से कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जाएगा।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी, उप पुलिस अधीक्षक रायगढ़ सुशांतो बनर्जी सहित जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बड़ी संख्या में प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button