Chhattisgarh

नगर सेना जवान जहर सेवन मामला: कमांडेंट अनुज एक्का को किया गया रायपुर अटैच

कोरबा, 27 जनवरी। नगर सेना के एक जवान द्वारा जहर सेवन किए जाने के मामले में आखिरकार प्रशासन ने बड़ा कदम उठा लिया है। इस गंभीर प्रकरण के बाद कोरबा जिले के जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी अनुज कुमार एक्का को तत्काल प्रभाव से रायपुर मुख्यालय अटैच कर दिया गया है। इस संबंध में आदेश आज 27 जनवरी को जारी किया गया, जिसके तहत उन्हें 28 जनवरी से रायपुर स्थित नगर सेना माना कैंप के केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान में रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं।

जारी आदेश में उल्लेख किया गया है कि अनुज कुमार एक्का को नगर सैनिकों के एडवांस एवं लीडरशिप कोर्स के संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

हालांकि, जवान के जहर सेवन और आत्महत्या से जुड़े मामले के तुरंत बाद यह आदेश सामने आने से महकमे में कई तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं। प्रशासनिक गलियारों में इसे केवल प्रशिक्षण से जुड़ा दायित्व मानने के बजाय एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक संदेश के रूप में देखा जा रहा है।

अनुज एक्का के रायपुर अटैच होने के बाद कोरबा जिले का अतिरिक्त प्रभार जांजगीर-चांपा की जिला सेनानी योग्यता साहू को सौंपा गया है। इससे स्पष्ट है कि फिलहाल कोरबा नगर सेना की कमान बाहरी अधिकारी के हाथों में रहेगी। यह बदलाव भी मामले की गंभीरता को दर्शाता है।

आदेश में “तत्काल प्रभाव से” जैसे शब्दों के इस्तेमाल ने अटकलों को और बल दिया है। विभाग के भीतर इस निर्णय को लेकर हलचल बनी हुई है। कुछ अधिकारी इसे नियमित प्रशासनिक प्रक्रिया और रूटीन अटैचमेंट बता रहे हैं, जबकि कई इसे जवान की आत्महत्या के मामले के बाद की गई सख्त कार्रवाई के तौर पर देख रहे हैं।

इस पूरे घटनाक्रम के बाद अब सबसे बड़ा सवाल यही उठ रहा है कि क्या यह कार्रवाई केवल प्रशिक्षण दायित्व के नाम पर की गई अटैचमेंट है या फिर जवान के आत्महत्या मामले में आगे और गहन जांच तथा कड़ी कार्रवाई की तैयारी का संकेत है। यह भी चर्चा में है कि आने वाले दिनों में नगर सेना और अग्निशमन विभाग से जुड़े अन्य अधिकारी भी जांच के दायरे में आ सकते हैं। फिलहाल इतना तय है कि इस आदेश ने कोरबा प्रशासन और नगर सेना महकमे में खलबली मचा दी है और सभी की निगाहें आगे होने वाली कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।

Related Articles

Back to top button