एनटीपीसी लारा में देशभक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस

लारा (रायगढ़)। NTPC Lara में 77वां गणतंत्र दिवस देशभक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।

ध्वजारोहण के पश्चात अपने प्रेरणादायक संबोधन में अनिल कुमार ने लारा परियोजना की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में बिजली उत्पादन के आधार पर लारा परियोजना एनटीपीसी में दूसरे स्थान पर है और वित्त वर्ष के अंत तक प्रथम स्थान प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया है।
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), डीजीआर सुरक्षा कर्मियों तथा स्वामीनारायण गुरुकुल स्कूल के विद्यार्थियों ने परेड में भाग लेकर आकर्षक सलामी दी। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों को शॉल एवं गुलाब भेंट कर सम्मानित किया गया।
गणतंत्र दिवस समारोह में बाल भवन, स्टेप्पिंग स्टोन स्कूल, स्वामीनारायण गुरुकुल स्कूल एवं शासकीय विद्यालयों के बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर समूचे वातावरण को राष्ट्रप्रेम के रंग में रंग दिया।
इसके पश्चात कर्मचारियों को मेरिटोरियस अवार्ड, पावर एक्सेल अवार्ड, वर्ष के उत्कृष्ट कर्मचारी पुरस्कार एवं मानवीयता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही बेहतर कार्य प्रदर्शन करने वाले संविदा श्रमिकों को भी पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर केशब चन्द्र सिंहा राय, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) ने परियोजना के सेवा भवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया, जबकि प्रेरिता महिला समिति की अध्यक्षा अनुराधा शर्मा ने बाल भवन में ध्वजारोहण किया।
कार्यक्रम में अशोक कुमार मिश्र (महाप्रबंधक, प्रचालन एवं ईंधन प्रबंधन), हेमंत पवगी (महाप्रबंधक, परियोजना), जाकिर खान (विभागाध्यक्ष, मानव संसाधन), सभी विभागाध्यक्ष, कर्मचारी यूनियन एवं कार्यपालक संघ के प्रतिनिधि, प्रेरिता महिला समिति की पदाधिकारीगण, सीआईएसएफ की उप कमांडेंट, महावीर सिंह, कर्मचारी एवं उनके परिवारजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।










