Chhattisgarh

जांजगीर के गांधी चौक में विधायक व्यास कश्यप ने किया ध्वजारोहण, गणतंत्र दिवस की दी शुभकामनाएं

जांजगीर-चांपा । जिले के जिला मुख्यालय जांजगीर स्थित गांधी चौक में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर विधायक व्यास कश्यप ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और उपस्थित नागरिकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर देश की एकता, अखंडता और संविधान के मूल्यों को बनाए रखने का संदेश दिया गया।

ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान विधायक व्यास कश्यप ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान के प्रति सम्मान और लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षण की जिम्मेदारी का अहसास कराता है। उन्होंने सभी नागरिकों से संविधान की भावना के अनुरूप कार्य करते हुए समाज और राष्ट्र के विकास में योगदान देने की अपील की।

कार्यक्रम में जांजगीर-चांपा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा, नगर पालिका परिषद जांजगीर-नैला के पूर्व अध्यक्ष रमेश पैगवार, कांग्रेस नेता रफीक सिद्दीकी, हृषिकेश उपाध्याय सहित कांग्रेस पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उपस्थित जनसमूह ने राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम को गरिमामय बनाया और देशभक्ति के नारों के साथ गणतंत्र दिवस का उत्साहपूर्वक उत्सव मनाया।

कार्यक्रम शांतिपूर्ण और अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ, जहां आम नागरिकों की भी उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button