Chhattisgarh

शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर यातायात पुलिस की सख्ती, शहरभर में चेकिंग अभियान तेज

कोरबा, 25 जनवरी। कोरबा जिले में सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती घटनाओं और आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस ने अब शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। प्रतिदिन शाम ढलते ही शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें नियमों का उल्लंघन करने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है।

यातायात पुलिस के अनुसार, यह अभियान जिले में लगातार सामने आ रही दुर्घटनाओं और लापरवाही से वाहन चलाने की शिकायतों के बाद तेज किया गया है। यातायात शाखा में पदस्थ एएसआई मनोज राठौर ने बताया कि रोजाना शाम के समय पुलिस टीम शहर के विभिन्न हिस्सों में तैनात रहती है और ब्रेथ एनालाइज़र के माध्यम से शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच की जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई, लाइसेंस जब्ती और जरूरत पड़ने पर वाहन जब्ती तक की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस प्रशासन का कहना है कि यह सख्ती अचानक नहीं, बल्कि सुव्यवस्थित योजना के तहत लागू की गई है। जिले के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने यातायात विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सड़क सुरक्षा से किसी भी तरह का समझौता न किया जाए। उन्होंने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाना न केवल चालक के लिए, बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

शहर के व्यस्ततम चौराहों—सीएसईबी चौक, बालको चौक सहित कोरबा के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। यहां आने-जाने वाले दोपहिया और चारपहिया वाहनों की सघन जांच की जा रही है। चेकिंग के दौरान वाहन दस्तावेज, हेलमेट, सीट बेल्ट और अन्य यातायात नियमों का भी पालन सुनिश्चित कराया जा रहा है।

स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की इस पहल का स्वागत किया है। लोगों का कहना है कि शाम के समय शराब पीकर तेज रफ्तार में वाहन चलाने वालों से हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता था। अब सख्त चेकिंग से ऐसे चालकों में डर पैदा होगा और सड़कें पहले से अधिक सुरक्षित होंगी।

यातायात पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें, शराब पीकर वाहन न चलाएं और दूसरों की जान जोखिम में न डालें। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Related Articles

Back to top button