Chhattisgarh

फेसबुक दोस्ती के बाद शादी का झांसा देकर अनाचार, आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा, 25 जनवरी। सोशल मीडिया के माध्यम से युवती से दोस्ती कर शादी का झांसा देकर अनाचार करने के मामले में थाना सारागांव पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64(2)(M) एवं 69 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता और आरोपी के बीच फेसबुक के माध्यम से पहचान हुई थी। दोनों के बीच लगातार बातचीत होने लगी। इसी दौरान आरोपी ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर उसके साथ अनाचार किया। बाद में पीड़िता द्वारा इस संबंध में थाना सारागांव में शिकायत दर्ज कराई गई, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय (आईपीएस) के निर्देशन में थाना सारागांव पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार किए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान अश्वनी हंसले उर्फ अश्वनी हंसराज, उम्र 23 वर्ष, निवासी मोहगांव, थाना सारागांव, जिला जांजगीर-चांपा के रूप में हुई है।

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सूर्यवशी तथा प्रधान आरक्षक अर्जुन जांगड़े और महेश राम का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button