Chhattisgarh

कोरबा : आयुक्त ने दिलाई निगम के अधिकारी कर्मचारियों, स्वसहायता समूह सदस्यों व स्वच्छता दीदियों को मतदाता शपथ

कोरबा 25 जनवरी 2026 – आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने आज निगम के पं. जवाहरलाल नेहरू सभागार परिसर में नगर पालिक निगम केारबा के अधिकारी कर्मचारियों, एन.यू.एल.एम. स्वसहायता समूह की सदस्यों एवं स्वच्छता दीदियों को मतदाता शपथ ग्रहण कराई। उपस्थितजनों ने मतदाता शपथ ग्रहण करते हुए संकल्प लिया कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

मेरा भारत-मेरा वोट, राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज भारतीय निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप नगर पालिक निगम केारबा द्वारा मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। निगम आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय ने इस मौके पर निगम के अधिकारी कर्मचारियों, महिला स्वसहायता समूह की सदस्यों, निगम की स्वच्छता दीदियों को मतदाता शपथ ग्रहण कराई। 

इस अवसर पर अपर आयुक्त विनय मिश्रा, उपायुक्त त्रय नीरज कौशिक, बी.पी.त्रिवेदी व पवन वर्मा, कार्यपालन अभियंता भूषण उरांव, तपन तिवारी व लीलाधर पटेल, लेखाधिकारी भवकांत नायक, संपदा अधिकारी अनिरूद्ध सिंह, जनसंपर्क अधिकारी रावेन्द्र सिंह, निगम सचिव रामेश्वर सिंह कंवर, सहायक अभियंता पीयूष राजपूत, गुलिस्ता साहू, कार्यालय अधीक्षक रामसिंह नेताम, वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक सुनील वर्मा, आनंद दुबे, उत्तम साहू, अरविंद सिंह, शंकरलाल साहू, शांतिलाल सोनी, दिवाकांत जायसवाल, भावेश यादव, अरविंद सिंह, पीआईयू धनमोहन रात्रे, पकंज गभेल, लक्ष्मीनारायण कंवर, विजयलक्ष्मी तिवारी, मीनू सैयद, दिलेश्वरी खुंटे, मंजूदेवी, पल्लवी साहू के साथ ही निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारियों, स्वच्छता दीदियों, महिला स्वसहायता समूह की सदस्यों ने मतदाता शपथ ग्रहण की।

Related Articles

Back to top button