शिवरीनारायण पुलिस ने 40 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा, 24 जनवरी । जिले में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना शिवरीनारायण पुलिस ने आज 24 जनवरी 2026 को बड़ी कार्रवाई करते हुए 40 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं एसडीओपी चांपा यदुमणी सिदार के कुशल मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर रेड कार्यवाही की गई, जिसमें आरोपी बादल भारद्वाज उम्र 26 वर्ष, निवासी खरौद, थाना शिवरीनारायण, जिला जांजगीर-चांपा के कब्जे से 40 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद की गई। बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 10 हजार रुपये बताई गई है।
पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार किया गया तथा उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
उल्लेखनीय है कि जिले में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन एवं बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए जांजगीर-चांपा पुलिस लगातार अभियान चला रही है, जिसके तहत नियमित रूप से छापेमारी कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव थाना प्रभारी शिवरीनारायण, सहायक उप निरीक्षक सियाराम यादव, आरक्षक प्रवीण साहू, नितीन द्विवेदी तथा महिला आरक्षक पूजा भारती कटकवार सहित थाना शिवरीनारायण पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।









