Chhattisgarh

कोरबा नगर निगम की सामान्य सभा में 27 प्रस्ताव स्वीकृत, 2 प्रस्ताव होल्ड पर

कोरबा, 23 जनवरी 2026।
नगर पालिक निगम कोरबा की सामान्य सभा की बैठक आज पं. जवाहरलाल नेहरू सभागृह में सभापति नूतन सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत एवं निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय विशेष रूप से उपस्थित रहे। सामान्य सभा में विभिन्न विभागों एवं विषयों से जुड़े कुल 29 प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए, जिनमें से 27 प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई, जबकि 2 प्रस्तावों को समिति की जांच व सुझाव के पश्चात निर्णय हेतु होल्ड पर रखा गया है।

बैठक के दौरान दादरखुर्द मानिकपुर में सार्वजनिक रथयात्रा आयोजन में सहयोग, सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित पेंशन योजनाओं, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना एवं मुख्यमंत्री पेंशन योजना की स्वीकृति की पुष्टि संबंधी प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया गया। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य को वर्ष 2029 तक बाल विवाह मुक्त राज्य बनाने के प्रस्ताव को भी सदन ने सर्वसम्मति से अनुमोदित किया।

सेवाभारती को आर्थिक सहायता प्रदान करने, डॉ. भीमराव अंबेडकर ओपन थिएटर घंटाघर में रामलीला व दशहरा उत्सव मेला आयोजन, नेत्रदान एवं देहदान करने वाले परिजनों को सम्मानित करने जैसे सामाजिक सरोकार से जुड़े प्रस्तावों को भी सदन की मंजूरी मिली। वहीं हेलीपेड पंचमुखी हनुमान मंदिर के पीछे स्थित निगम के रिक्त भवन को मां सर्वमंगला जनजाति कल्याण केंद्र संचालन हेतु प्रदाय करने का प्रस्ताव विधिक सलाहकार समिति की रिपोर्ट आने तक होल्ड पर रखा गया।

सामान्य सभा में भूमिगत केबल बिछाने वाली टेलीकॉम कंपनियों पर संपत्तिकर आरोपण, सार्वजनिक स्थलों पर स्थापित माइक्रोसेल व वाईफाई यूनिट पर वार्षिक शुल्क निर्धारण, जीएसटी रिफॉर्म लागू करने पर केंद्र सरकार के प्रति आभार प्रस्ताव, नगर निगम क्षेत्र के 6 उद्यानों का नामकरण ‘नमो पार्क’ किए जाने तथा मल्टीलेवल पार्किंग के समीप वेंडिंग जोन की स्थापना संबंधी प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया गया।

नगर निगम के उद्यानों के पुनर्विकास, संचालन व संधारण हेतु वार्षिक लाइसेंस शुल्क पर निविदा आमंत्रण, जल आवर्धन योजना फेस-1 के संचालन व संधारण से जुड़े चार प्रस्ताव, बीओटीपीपी मॉडल अंतर्गत स्मार्ट शौचालय, ईवी स्टेशन एवं वेंडिंग सुविधा से जुड़े प्रस्तावों को संशोधित लाइसेंस अवधि के साथ स्वीकृति दी गई।

इसके अतिरिक्त स्व-वित्तीय योजना के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 09 बरबसपुर में नए ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण, बुधवारी सर्कस मैदान में अत्याधुनिक कमर्शियल कॉम्पलेक्स निर्माण, जोगियाडेरा बस्ती समीप कौशिल्याधाम नामकरण, 20 एमएलडी टर्शियरी ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण, 100 टीपीडी सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट, विद्युत प्लांटों पर निर्यात कर आरोपण, स्वच्छ भारत मिशन 2.0 अंतर्गत सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट परियोजना एवं दर्री बाजार में शेड व कमर्शियल कॉम्पलेक्स निर्माण संबंधी प्रस्तावों को सदन ने पारित किया।

नगर निगम के जलकर वसूली से संबंधित प्रस्ताव को जलकर सलाहकार समिति की रिपोर्ट आने तक होल्ड पर रखा गया है।

साधारण सभा की बैठक प्रारंभ होने से पूर्व महापौर, सभापति, आयुक्त सहित पार्षदों एवं जनप्रतिनिधियों ने नवसज्जित निगम भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मेयर कक्ष, सभापति कक्ष, मेयर इन काउंसिल कक्ष, पार्षद कक्ष एवं अन्य व्यवस्थाओं की सराहना की गई। महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने भविष्य में मेयर इन काउंसिल की बैठकें इसी भवन में आयोजित करने के निर्देश दिए तथा बाहरी परिसर में चल रहे उद्यानिकी व सौंदर्यीकरण कार्यों को समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों एवं निर्माण एजेंसी को दिए।

Related Articles

Back to top button