Chhattisgarh
सुभाष चौक में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाई गई

कोरबा।
सुभाष चौक, निहारिका, कोरबा में आज सुभाष चंद्र बोस की जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर नेताजी की प्रतिमा पर उपस्थित लोगों द्वारा माल्यार्पण किया गया तथा मोमबत्ती जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम के दौरान नेताजी के विचारों और देशप्रेम को स्मरण करते हुए जयंती की खुशी में मिठाई का वितरण भी किया गया। आयोजन में शहर के कई बंगबंधुगण उपस्थित रहे और सभी ने नेताजी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर कोरबा बंग समाज के महासचिव अधिवक्ता श्यामल मल्लिक, अनिमेष गांगुली, संजय दुबे, एस.के. मुखोपाध्याय, अशोक गोस्वामी, तनमय गांगुली, कमल सर्वविद्या, अमित बैनर्जी, राजा मुखर्जी, रजत कर, अमलान दत्ता, सुवेंदु शीट सहित अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
Follow Us










