Chhattisgarh

टोकन समस्या से जूझ रहे किसानों के बीच पहुंचे अकलतरा विधायक राघवेंद्र कुमार सिंह, अधिकारियों को दिए त्वरित समाधान के निर्देश

जांजगीर चांपा। अकलतरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक राघवेंद्र कुमार सिंह ने सेवा सहकारी समिति पकरिया (लटिया) एवं कोटगढ़ का दौरा कर धान खरीदी केंद्रों में टोकन न कटने से परेशान किसानों से सीधे संवाद किया। इस दौरान उन्होंने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और मौके पर मौजूद राजस्व विभाग सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को तत्काल समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

दौरे के दौरान किसानों ने विधायक को बताया कि समय पर टोकन नहीं कटने के कारण उन्हें धान बिक्री में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बार-बार केंद्र के चक्कर काटने पड़ रहे हैं, जिससे समय और संसाधनों की बर्बादी हो रही है। किसानों ने यह भी कहा कि यदि टोकन व्यवस्था समय पर सुचारु नहीं हुई तो उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।

विधायक राघवेंद्र कुमार सिंह ने किसानों की बातों को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि टोकन कटने की प्रक्रिया में आ रही तकनीकी व प्रशासनिक अड़चनों को तुरंत दूर किया जाए और पात्र किसानों के टोकन बिना किसी देरी के काटे जाएं। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं के प्रति किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

विधायक के हस्तक्षेप के बाद किसानों में उम्मीद जगी है कि जल्द ही टोकन व्यवस्था में सुधार होगा और धान खरीदी प्रक्रिया सुचारु रूप से संचालित हो सकेगी। किसानों ने विधायक के इस कदम का स्वागत करते हुए शीघ्र समाधान की अपेक्षा जताई।

Related Articles

Back to top button