Entertainment

सिद्धांत चतुर्वेदी ने फिल्म दो दीवाने शहर में के नए हिट गाने ‘आस्मां’ पर झूमते हुए शेयर किया वीडियो

मुंबई। ज़ी स्टूडियोज़ और भंसाली प्रोडक्शंस की आने वाली फिल्म दो दीवाने शहर में ने अपने प्यार को दिखाने के नए अंदाज़ से पहले ही लोगों का दिल जीत लिया है। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का एक खूबसूरत टीज़र रिलीज़ किया, जिसमें बड़े पर्दे पर दिखने वाली एक नर्म और रोमांटिक प्रेम कहानी की झलक देखने को मिली। यह फिल्म वैलेंटाइन के मौके पर दर्शकों के लिए एक खास तोहफा होने वाली है, खासकर उनके लिए जो सच्चे प्यार में विश्वास रखते हैं—जो थोड़ा उलझा हुआ, थोड़ा मुश्किल, लेकिन बिल्कुल असली होता है।

इस उत्साह को और बढ़ाते हुए मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना ‘आस्मां’ भी रिलीज़ किया है, जिसमें मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी नजर आ रहे हैं। यह गाना दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है और तेजी से हिट बन चुका है। इसकी मधुर धुन, दिल को छू लेने वाले बोल, शानदार दृश्य और लीड जोड़ी की जबरदस्त केमिस्ट्री गाने को और खास बनाती है। ‘आस्मां’ पर्दे पर सच्चे प्यार की भावना को खूबसूरती से दिखाता है।

गाने की शानदार सफलता के बीच, सिद्धांत चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर कर फैंस को खुश कर दिया। इस वीडियो में वह हाथ में गिटार लिए ‘आस्मां’ गाने पर हल्के-हल्के झूमते नजर आ रहे हैं। पीछे खूबसूरत आसमान का नज़ारा है, जिसने फैंस को पूरी तरह मंत्रमुग्ध कर दिया।

वीडियो शेयर करते हुए सिद्धांत ने लिखा, “जब गाना और आसमान एक जैसे हो गए । ने जादू कर दिया दिल को छू जाने वाला अनुभव।” जुबिन नौटियाल और नीति मोहन की भावनाओं से भरी आवाज़ में सजा ‘आस्मां’ सीधे दिल को छू जाता है। हेशम अब्दुल वहाब का सुरीला संगीत गाने की रोमांटिक भावना को और ऊँचाई देता है, वहीं अभिरुचि चंद के भावुक बोल इसे इस मौसम का एक ताज़ा और खास प्रेम गीत बनाते हैं।

ज़ी स्टूडियोज़ और भंसाली प्रोडक्शंस प्रस्तुत दो दीवाने शहर में में मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन रवि उदयावर ने किया है। इसे संजय लीला भंसाली, प्रेरणा सिंह, उमेश कुमार बंसल और भारत कुमार रंगा ने रवि उदयावर फिल्म्स के सहयोग से प्रोड्यूस किया है। दो दीवाने शहर में 20 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

Related Articles

Back to top button