कमला नेहरू महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान, रैली से लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों तक दिखा उत्साह

कोरबा। भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार कमला नेहरू महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता एवं एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) को लेकर व्यापक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य युवाओं को मतदान के अधिकार के प्रति जागरूक करना, मतदाता सूची में नाम जोड़ने व संशोधन की प्रक्रिया की जानकारी देना तथा लोकतांत्रिक व्यवस्था में उनकी भागीदारी को मजबूत करना है।
इस क्रम में बुधवार 21 जनवरी को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रशांत बोपापुरकर के नेतृत्व में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली महाविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर पुराने बस स्टैंड तक निकाली गई। रैली में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। हाथों में तख्तियां और बैनर लिए विद्यार्थियों ने “पहले मतदान, फिर जलपान”, “मेरा वोट, मेरी पहचान” जैसे प्रेरक नारों के माध्यम से आम नागरिकों को मतदान के महत्व का संदेश दिया। रैली के दौरान मार्ग में उपस्थित लोगों ने भी विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की।
रैली के पश्चात पुराने बस स्टैंड परिसर में छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रभावशाली प्रस्तुति दी गई। नाटक के माध्यम से मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने, गलतियों के सुधार, फर्जी मतदान से बचाव और शत-प्रतिशत मतदान के महत्व को सरल एवं रोचक तरीके से दर्शाया गया। नुक्कड़ नाटक ने आमजन का ध्यान आकर्षित किया और लोगों को लोकतांत्रिक जिम्मेदारियों के प्रति सोचने के लिए प्रेरित किया।
वहीं गुरुवार 22 जनवरी को महाविद्यालय परिसर में रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए एसआईआर की प्रक्रिया, मतदाता जागरूकता और लोकतंत्र की मजबूती जैसे विषयों को चित्रों व रंगों के माध्यम से उकेरा। विद्यार्थियों की कलाकृतियों में संदेशात्मकता और सामाजिक सरोकार स्पष्ट रूप से झलकता रहा।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. प्रशांत बोपापुरकर ने कहा कि युवा मतदाता लोकतंत्र की सबसे मजबूत कड़ी हैं। यदि युवा वर्ग जागरूक होकर मतदान करेगा, तभी देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था सशक्त होगी। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे स्वयं भी मतदान करें और अपने परिवार व आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।
महाविद्यालय प्रशासन ने बताया कि आगामी दिनों में भी मतदाता जागरूकता से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार के प्रति सजग हो सकें और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सक्रिय भूमिका निभा सकें।










