Chhattisgarh

पूर्व नागपुर महानगरपालिका चुनाव में विधायक अनुज शर्मा का चला जादू; 12 में से 12 सीटों पर दर्ज की ऐतिहासिक जीत

रायपुर, 16 जनवरी । पूर्व नागपुर महानगरपालिका चुनाव के घोषित परिणामों ने एक बार फिर राजनीति के गलियारों में हलचल पैदा कर दी है। पूर्व नागपुर महानगरपालिका चुनाव में भारतीय जनता पार्टी नें ऐतिहासिक जीत दर्ज कराई। इन चुनावों में छत्तीसगढ़ के धरसींवा विधायक और स्टार प्रचारक अनुज शर्मा का सघन प्रचार और रणनीतिक कौशल पूरी तरह प्रभावी नजर आया। उनके नेतृत्व और प्रभाव वाली पूर्व नागपुर के 12 सीटों में से 12 सीटों( जिसमें विशाल नगर, मिनीमाता चौक, डिप्टी सिग्नल, लक्ष्मी नगर, श्याम नगर, अम्बे नगर आदि प्रभागों) पर प्रत्याशियों ने भारी मतों से जीत हासिल कर एकतरफा बढ़त बनाई।


चुनाव परिणामों के सामने आने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि पूर्व नागपुर के मतदाताओं के बीच अनुज शर्मा की अपील ने ‘जादू’ की तरह काम किया।यें जादू उनकी लोकप्रियता का हैं। विधायक अनुज शर्मा ने चुनाव प्रचार के दौरान न केवल विशाल जनसभाएं कीं, बल्कि मतदाताओं से सीधा संवाद साधा और विकास के विजन को जनता के सामने रखा।


इस शानदार जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि आज नागपुर की देवतुल्य जनता ने यह साबित कर दिया है कि वे केवल और केवल विकास की राजनीति को चुनते हैं। सभी सीटों पर हमें जो आशीर्वाद मिला है, वह हमारे कार्यकर्ताओं की दिन-रात की मेहनत और प्रधानमंत्री मोदी जी के विजन का परिणाम है। मैं नागपुर के एक-एक मतदाता का ऋणी हूँ। यहां की जांबाज कार्यकर्ताओं, यह जीत आपकी है।आपने घर-घर जाकर जो पसीना बहाया है, आज यह जीत उसी का फल है। हमारे 12 पार्षदों की जिम्मेदारी अब और बढ़ गई है। हमें नागपुर को स्वच्छता, शिक्षा और आधुनिक सुविधाओं में नंबर वन बनाना है।मुझे विश्वास हैं की सभीं जनप्रतिनिधि जनता के इस विश्वास पर खरा उतरने के लिए पूरी निष्ठा से काम करेंगे।यह जीत केवल जश्न मनाने के लिए नहीं है, बल्कि काम करने की शुरुआत है। हमारे प्रचार किये हुए पूर्व नागपुर के जिन 12 वार्डों में हमने जीत हासिल की है, वहां विकास की गंगा बहेगी ।


परिणामों की घोषणा के बाद कार्यकर्ताओं ने ढोल-धमाकों और आतिशबाजी के साथ अपनी खुशी जाहिर की। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अनुज शर्मा की लोकप्रियता और उनकी साफ-सुथरी छवि ने शहरी मतदाताओं, विशेषकर युवाओं और महिलाओं को काफी प्रभावित किया, जिसका सीधा लाभ चुनावी परिणामों में देखने को मिला है।

Related Articles

Back to top button