Chhattisgarh

क्रांतिकारी योजना है वीबी जी राम जी : इंजी. पांडेय

जांजगीर-चांपा। विकसित भारत जी राम जी योजना एक क्रांतिकारी योजना है जिससे आने वाले 5 साल मे गांवों की रूपरेखा बदल जाएगी। उक्त बातें भाजपा छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता किसान मोर्चा इंजीनियर रवि पाण्डेय ने कही। उन्होंने बताया पूर्व मे मनरेगा मे 100 दिवस कार्य एवं 15 दिवस मे मजदूरी भुगतान की गारंटी थी परंतु भुगतान साल-सालभर नही हो पाने की वजह से दलाल सक्रिय हो जाते थे, बहुतायत जगहों पर मशीनों के माध्यम से कार्य की खाना पूर्ति कर ली जाती थी।

परंतु विकसित भारत जी राम जी योजना मे 125 दिवस का रोजगार की गारंटी के साथ मात्र 7 दिवस के भीतर अनिवार्य मजदूरी भुगतान का प्रावधान है। इसमे वर्षा ऋतु मे दो माह कार्य बंद रखने के प्रावधान के कारण खेती किसानी के समग्र कृषकों को मजदूरों की कमी से नही जुझना पड़ेगा। इसमे अकुशल श्रमिकों को प्रशिक्षित कर अजीविका से जोड़ते हुए कौशल विकास मे वृद्धि का प्रावधान किया गया है। मुख्य बात इसमे भी है कि केन्द्र और राज्य सरकार की हिस्सेदारी 60-40 प्रतिशत की होने की वजह से राज्य की भी जवाबदेही तय होगी और उससे कार्य का क्रियान्वयन के साथ निगरानी भी ठीक से होगी। उन्होने कांग्रेस पार्टी के मनरेगा को समाप्त करने का आरोप को दर किनार करते हुए कहा कि भ्रम फैलाना कांग्रेस का काम है।

Related Articles

Back to top button