राष्ट्रीय मंच पर जांजगीर-चांपा की मौजूदगी, बंगलौर में आयोजित ‘ऐक्यम् 2026’ में शामिल हुए अमर सुल्तानिया

0 इस राष्ट्रीय आयोजन में देशभर से आए पदाधिकारियों, वरिष्ठजनों और युवा प्रतिनिधियों ने सहभागिता निभाई
जांजगीर-चांपा। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की पंचदशम राष्ट्रीय कार्यकारिणी की तृतीय बैठक एवं 45वीं राष्ट्रीय सभा सह लघु अधिवेशन ‘ऐक्यम् 2026’ का आयोजन 10 व 11 जनवरी को बेंगलोर में भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस राष्ट्रीय आयोजन में देशभर से आए पदाधिकारियों, वरिष्ठजनों और युवा प्रतिनिधियों ने सहभागिता निभाई। जांजगीर-चांपा जिले प्रसिद्ध उद्योगपति एवं मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया की सक्रिय उपस्थिति ने जिले को राष्ट्रीय मंच पर विशेष पहचान दिलाई।
तीन दिवसीय अधिवेशन के दौरान संगठनात्मक मजबूती, सदस्यता विस्तार, शाखा विकास, आगामी राष्ट्रीय आयोजनों, वित्तीय विषयों तथा सामाजिक सरोकारों से जुड़े प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की गई। एजेंडा के अनुसार वर्ष 2024-25 के आय-व्यय विवरण, 2025-26 के लिए ऑडिटर नियुक्ति, युवा भवन चौरिटेबल ट्रस्ट, नेशनल मारवाड़ी फाउंडेशन की प्रगति रिपोर्ट सहित भविष्य की नीतियों पर मंथन हुआ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया ने अपने वक्तव्य में कहा, ऐक्यम् 2026 केवल एक बैठक नहीं, बल्कि विचार, अनुभव और ऊर्जा का ऐसा संगम है, जो मारवाड़ी युवा मंच को आने वाले वर्षों में और अधिक सशक्त, पारदर्शी व समाजोपयोगी बनाएगा। वरिष्ठजनों के अनुभव और युवाओं के उत्साह से ‘बेहतर कल’ की स्पष्ट रूपरेखा तैयार हुई है।

उन्होंने आगे कहा कि संगठन का मूल उद्देश्य सेवा, संस्कार और संगठनात्मक अनुशासन को मजबूत करते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक सकारात्मक बदलाव पहुंचाना है। राष्ट्रीय स्तर पर लिए गए निर्णयों का प्रभाव आने वाले समय में स्थानीय शाखाओं के कार्यों में भी स्पष्ट रूप से दिखाई देगा।
अधिवेशन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया ने नेतृत्व विकास, संगठन सुदृढ़ीकरण एवं भावी कार्ययोजनाओं पर व्यापक जानकारी प्रदान की साथ ही उनके द्वारा संगठनात्मक रूप से पूर्व में किए गए छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश एवं उड़ीसा के आयोजनों की जानकारी मंच से प्रदान की गई वही आगामी कार्य योजना को भी राष्ट्रीय पटल पर रखा। इस दौरान ओड़िशा के भटली में आयोजित संगठनात्मक़ कार्यशाला PST के आयोजन और छत्तीसगढ़ के आतिथ्य में आयोजित संयुक्त दीप मिलन एवं पिकनिक जिसमें 1000 से ज्यादा सदस्यों और उनके परिजनों के सहभागिता की विशेष सराहना की गईं। वहीं छत्तीसगढ़ प्रांतीय अध्यक्ष प्रशांत गाँधी के उत्कृष्ट संगठनात्मक गतिविधियों और सेवा कार्यों की भी सराहना की गईं।
अधिवेशन के दौरान बेंगलोर स्टार, बेंगलोर सेंट्रल एवं बेंगलोर जागृति शाखा द्वारा किए गए उत्कृष्ट आतिथ्य और सुव्यवस्थित आयोजन की सभी प्रतिनिधियों ने मुक्तकंठ से सराहना की। समापन सत्र में धन्यवाद ज्ञापन के साथ राष्ट्रगान हुआ और भविष्य की कार्ययोजनाओं को धरातल पर उतारने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया के साथ प्रांतीय अध्यक्ष प्रशांत गांधी, कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष रीना केडिया, महामंत्री सालभ केडिया, प्रदेश कार्यकारी उपाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, प्रदेश संयोजिका रेणु अग्रवाल, वैभव केडिया, संदीप अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, शुभम अग्रवाल मौजूद रहे।




