तातापानी महोत्सव का भव्य शुभारंभ, सुपरस्टार अनुज शर्मा की प्रस्तुति ने बांधा समां

रायपुर/तातापानी, 15 जनवरी। ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व वाले तातापानी महोत्सव का भव्य शुभारंभ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया गया। महोत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और पद्मश्री अनुज शर्मा के नाम रही, जिनकी शानदार प्रस्तुति ने हजारों दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इसके पश्चात सांस्कृतिक मंच पर अनुज शर्मा ने अपने चिर-परिचित अंदाज और सुरीली आवाज से माहौल को पूरी तरह संगीतमय बना दिया। उन्होंने अपने लोकप्रिय फिल्मी गीतों के साथ-साथ पारंपरिक छत्तीसगढ़ी लोक गीतों की ऐसी झड़ी लगाई कि पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। छत्तीसगढ़ की माटी की खुशबू बिखेरती उनकी प्रस्तुति ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

कड़ाके की ठंड के बावजूद सुपरस्टार अनुज शर्मा को सुनने के लिए भारी संख्या में जनसैलाब उमड़ा। दर्शकों ने न केवल गीतों का भरपूर आनंद लिया, बल्कि उनके साथ ताल मिलाते और झूमते भी नजर आए, जिससे पूरा वातावरण उत्सवमय हो गया।
मंच से दर्शकों को संबोधित करते हुए अनुज शर्मा ने तातापानी की पावन धरती को नमन करते हुए कहा कि तातापानी महोत्सव केवल एक मेला नहीं, बल्कि उत्तर छत्तीसगढ़ की आस्था, संस्कृति और परंपरा का संगम है। उन्होंने कहा कि तातापानी की इस पावन धरा पर आना उनके लिए सौभाग्य की बात है और हमारी लोक संस्कृति, गीत और संगीत ही हमारी असली पहचान हैं। उन्होंने शासन-प्रशासन द्वारा ऐसे आयोजनों की सराहना करते हुए कहा कि इससे स्थानीय कलाकारों को मंच मिलता है और नई पीढ़ी अपनी जड़ों से जुड़ती है।
अनुज शर्मा ने जिला प्रशासन को सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि तातापानी के गर्म जल स्रोत जैसी प्राकृतिक धरोहरों को विश्व पटल पर पहचान दिलाने में ऐसे महोत्सव मील का पत्थर साबित होंगे।
महोत्सव के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा और मूलभूत सुविधाओं के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा सुपरस्टार अनुज शर्मा और उनके दल को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।




