Entertainment

शिखा मल्होत्रा बनीं ‘आइकॉनिक ट्रेंडिंग इंटरनेट सेंसेशन’ डिजिटल दुनिया की नई आइकॉन बनीं शिखा मल्होत्रा

मुंबई (अनिल बेदाग) : मुंबई की चमकती रात, ग्लैमर से सजा मंच और तालियों की गूंज—मिडडे ग्लिट्ज़ एंड ग्लैम अवॉर्ड्स का यह पल खास बन गया, जब फैन मूवी अभिनेत्री और डिजिटल स्टार शिखा मल्होत्रा को “आइकॉनिक ट्रेंडिंग इंटरनेट सेंसेशन” के प्रतिष्ठित खिताब से नवाज़ा गया। यह सम्मान सिर्फ एक अवॉर्ड नहीं, बल्कि उस सफर की पहचान था, जो सच्चे कंटेंट, मेहनत और भावनात्मक जुड़ाव से होकर गुज़रा है।

शिखा का नाम जैसे ही पुकारा गया, ऑडिटोरियम तालियों से गूंज उठा। एलिगेंट और सादगी भरे अंदाज़ में मंच पर पहुंचीं शिखा की आंखों में खुशी और आत्मविश्वास साफ झलक रहा था। बीते एक साल में उन्होंने अपने रिलेटेबल एक्सप्रेशन्स, दमदार स्क्रीन प्रेज़ेंस और दिल से जुड़ी कहानियों के जरिए सोशल मीडिया पर खास पहचान बनाई है। उनके वीडियो सिर्फ ट्रेंड नहीं करते, बल्कि दर्शकों से भावनात्मक रिश्ता बनाते हैं।

अवॉर्ड स्वीकार करते हुए शिखा ने कहा, “ट्रेंड्स बदलते रहते हैं, लेकिन सच्चा कनेक्शन हमेशा कायम रहता है।” इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स मानते हैं कि शिखा न्यू-एज डिजिटल स्टार्स की उस पीढ़ी का चेहरा हैं, जो प्रामाणिकता के दम पर लंबी दूरी तय करती है। यह जीत साबित करती है कि शिखा मल्होत्रा सिर्फ इंटरनेट सेंसेशन नहीं, बल्कि भविष्य की मजबूत आवाज़ हैं।

Related Articles

Back to top button