Chhattisgarh
उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने मकर सक्रांति और पोंगल की दी शुभकामनाए

कोरबा। नगर विधायक, वाणिज्य, उद्योग, सार्वजनिक उपक्रम, वाणिजियक कर (आबकारी), श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति और पोंगल पर्व की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी । श्री देवांगन ने इस अवसर पर सभी लोगों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की है।
उन्होंने कहा कि संक्रांति का त्योहार नई ऊर्जा, उमंग और सकारात्मकता का प्रतीक है। तिल-गुड़ की मिठास और सूर्य की नव ऊर्जा नागरिकों के जीवन को सदा रोशन करे। उन्होंने कहा कि यह पर्व सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य का आशीर्वाद लेकर आए। हम सब मिलकर प्रदेश और देश की उन्नति में योगदान दें और एकजुट होकर विकास की नई ऊंचाइयों को छूने का संकल्प लें।
Follow Us




