खुली धूप में बैठकर सुनीं गईं कोरिया वासियों की समस्याएँ, सीईओ जिला पंचायत कोरिया और अपर कलेक्टर ने लिए आवेदन

कोरिया 13 जनवरी 2025/ कोरिया जिले की कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी की ठंड के मद्देनजर लिए गए संवेदन शील निर्णय अनुसार आज भी साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
ठंड में दूर दराज से आने वाले आम नागरिकों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में खुले आसमान के नीचे जनदर्शन आयोजित किया गया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ डॉ आशुतोष चतुर्वेदी और अपर कलेक्टर श्री वैद ने फरियादियों की समस्याएँ सुनीं और उनके त्वरित एवं नियमसम्मत कार्यवाही के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
जनदर्शन कार्यक्रम में बैकुण्ठपुर, पटना, सोनहत एवं पोड़ी-बचरा क्षेत्र से आए फरियादियों ने अपनी विभिन्न समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। सीईओ डॉ आशुतोष और अपर कलेक्टर श्री वैद्य ने प्रत्येक आवेदन को गंभीरता से पढ़ते हुए त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समीप आयोजित इस जनदर्शन में सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
आज जनदर्शन के दौरान भूमि पर अवैध कब्जा हटाने, बंटांकन, नामांतरण, नक्शा प्रदाय, लंबित भुगतान सहित कुल 35 विभिन्न विषयों से जुड़े आवेदन प्राप्त हुए। जनदर्शन में अपर कलेक्टर श्री डी.डी. मंडावी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।




