Chhattisgarh

विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 को लेकर कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने ली निर्वाचन अधिकारियों की बैठक

जांजगीर-चांपा। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिले में निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 की प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जन्मेजय महोबे की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में ईआरओ, एईआरओ एवं अतिरिक्त एईआरओ की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में कलेक्टर ने निर्वाचक नामावली के प्रारंभिक प्रकाशन के बाद प्राप्त दावा-आपत्तियों की स्थिति की समीक्षा की। साथ ही सी-केटेगरी (नो मैपिंग) में चिन्हांकित मतदाताओं को जारी किए गए नोटिस एवं उनकी तामिली की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई। अधिकारियों ने बताया कि चिन्हांकित मतदाताओं को बीएलओ के माध्यम से नोटिस जारी कर नियमानुसार सुनवाई की कार्यवाही की जा रही है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महोबे ने सभी ईआरओ, एईआरओ एवं अतिरिक्त एईआरओ को निर्देश दिए कि विशेष गहन पुनरीक्षण से संबंधित सभी कार्यवाही निर्धारित समय-सीमा के भीतर, पूर्ण पारदर्शिता एवं निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पूरी की जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में जुड़ने से वंचित नहीं रहना चाहिए।

बैठक में नए मतदाताओं का नाम जुड़वाने पर विशेष जोर दिया गया। कलेक्टर ने स्कूलों, कॉलेजों एवं अन्य शैक्षणिक संस्थानों में फॉर्म-6 के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए, ताकि अधिक से अधिक नए एवं पात्र मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा सके और मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके।

इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर संदीप ठाकुर, ईआरओ, एईआरओ सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button