Chhattisgarh

नदी किनारे मिली महिला की सड़ी-गली लाश, पुलिस जांच में जुटी

रायगढ़, 11 जनवरी । जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई, जब कुरकुट नदी के किनारे एक महिला की सड़ी-गली लाश मिलने की सूचना सामने आई। यह घटना 10 जनवरी 2026, शनिवार की बताई जा रही है। बैहामुड़ा से बनखेता जाने वाले रास्ते में नदी किनारे अज्ञात महिला का शव देखकर स्थानीय लोगों ने तत्काल घरघोड़ा पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई पूरी की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए घरघोड़ा अस्पताल भेजा गया। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने मृत महिला की पहचान राम प्यारी सारथी, पिता धोबाई राम, उम्र लगभग 45 वर्ष, निवासी ग्राम पोरडा, थाना घरघोड़ा के रूप में की है।

शव की स्थिति को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला की मौत करीब 4 से 5 दिन पहले हुई होगी। शव पूरी तरह सड़-गल चुका था और महिला के दोनों हाथ बुरी तरह क्षत-विक्षत अवस्था में पाए गए हैं। प्रथम दृष्टया आशंका जताई जा रही है कि शव को जंगली जानवरों द्वारा नुकसान पहुंचाया गया हो।

फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। यह हत्या है, आत्महत्या है या किसी अन्य कारण से महिला की मौत हुई है, इन सभी पहलुओं पर पुलिस गहन जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला की मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Related Articles

Back to top button