Chhattisgarh

डी.डी.एम पब्लिक विद्यालय के वार्षिक उत्सव “उड़ान” में विद्यार्थियों ने दिखाया हुनर और आत्मविश्वास

कोरबा।
कोरबा नगर स्थित डी.डी.एम पब्लिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव “उड़ान” का भव्य आयोजन गरिमामय एवं सांस्कृतिक उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रांगण विद्यार्थियों, अभिभावकों और अतिथियों की उपस्थिति से उत्सवमय वातावरण में तब्दील हो गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजेश कुमार गुप्ता, एजीएम (सीईएल), अति विशिष्ट अतिथि तामेश्वर प्रसाद उपाध्याय, डीईओ कोरबा, विशेष अतिथि कमलेश यादव (प्रेस), विद्यालय के संस्थापक के.एन. सिंह, सीईओ अमर नारायण सिंह एवं प्रधानाचार्य रिंकू बैरागी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं गणेश वंदना के साथ किया गया। मंगलाचरण ने पूरे सभागार को सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया। इसके पश्चात नन्हे विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई।

वार्षिक उत्सव की थीम “उड़ान” के अंतर्गत लगभग 600 विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपने सपनों और क्षमताओं का सशक्त प्रदर्शन किया। नृत्य, भाव-भंगिमाओं और ताल-लय से सजी प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के माध्यम से परिश्रम, अनुशासन, आत्मविश्वास, प्रकृति संरक्षण, जल संवर्धन, स्वच्छता, अंतरिक्ष विज्ञान और अनेकता में एकता जैसे विषयों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया।

मुख्य अतिथि राजेश कुमार गुप्ता ने विद्यार्थियों को मेहनत और अनुशासन को जीवन की सबसे बड़ी पूंजी बताया। तामेश्वर प्रसाद उपाध्याय ने ऐसे आयोजनों को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक बताया। कमलेश यादव ने विद्यार्थियों को निरंतर स्वयं को बेहतर बनाने की प्रेरणा दी। सीईओ अमर नारायण सिंह ने कहा कि सीखने की इच्छा ही वास्तविक उड़ान की शुरुआत है।

कार्यक्रम में वर्ष 2025-26 में शिक्षा, खेल एवं कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कुशल साहू, अक्षत साहू, अश्विन श्रीवास, कशिश देवांगन और शान्वी चतुर्वेदी को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य रिंकू बैरागी ने विद्यालय की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन शिक्षिका अर्चना सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Related Articles

Back to top button