Chhattisgarh

Coal India सीबीटी प्रमोशन परीक्षा का परिणाम 15 से 18 जनवरी के बीच जारी होने की संभावना

नई दिल्ली। कोयला कामगारों को नॉन-एग्जीक्यूटिव से एग्जीक्यूटिव श्रेणी में पदोन्नति के लिए 29 नवंबर को आयोजित कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) का परिणाम 15 से 18 जनवरी के बीच जारी किया जा सकता है। यह जानकारी कोल इंडिया के एक वरिष्ठ आधिकारिक सूत्र ने दी है। सूत्र के अनुसार, रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया को तेज गति से पूरा किया जा रहा है।

रिजल्ट के साथ सभी संबंधित विभागों के कट-ऑफ अंक तथा सफल अभ्यर्थियों की सूची भी जारी की जाएगी। परीक्षा परिणाम को लेकर अभ्यर्थियों में लंबे समय से उत्सुकता बनी हुई है।

उल्लेखनीय है कि कोल इंडिया लिमिटेड ने कर्मचारियों को अधिकारी वर्ग में पदोन्नति देने के उद्देश्य से 25 फरवरी 2025 को नोटिफिकेशन क्रमांक 2/2025 जारी किया था। इसके तहत ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 27 मार्च 2025 निर्धारित की गई थी।

इस प्रमोशन प्रक्रिया के अंतर्गत कुल 16 डिसिप्लिन— ई एंड एम, पर्यावरण, वित्त, लीगल, एमएम, पीआर, सिक्योरिटी, सिविल, ई एंड टी, एक्सकैवेशन, हिंदी, मार्केटिंग एंड सेल्स, पर्सनल, सेक्रेटेरियल, सिस्टम और कंपनी सेक्रेटरी—के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे।

इन पदों के लिए हजारों कोयला कामगारों ने आवेदन किया था। 29 नवंबर को परीक्षा संपन्न होने के बाद से ही अभ्यर्थी लगातार परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। अब जनवरी के मध्य तक परिणाम आने की संभावना से उम्मीदवारों को राहत मिलने की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button