ऑनलाइन कथक से राष्ट्रीय पहचान: कोरबा की शिवी प्रजापति ने जीता प्रथम स्थान

दुर्ग, 29 दिसंबर 2025। “नाट्य नर्तन ऑल इंडिया नेशनल डांस, म्यूज़िक एवं फाइन आर्ट्स प्रतियोगिता एवं महोत्सव” में कोरबा की प्रतिभाशाली बालिका कु. शिवी प्रजापति ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले व राज्य को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है। मात्र 12 वर्ष की शिवी डीपीएस स्कूल, बालको की कक्षा 6वीं की छात्रा हैं। वे श्री वीरेंद्र कुमार एवं श्रीमती पुष्पांजली की सुपुत्री हैं और कोरबा (छत्तीसगढ़) की निवासी हैं।
कु. शिवी प्रजापति पिछले दो वर्षों से ऑनलाइन माध्यम से कथक नृत्य का विधिवत प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। उन्हें इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ से कथक में गोल्ड मेडलिस्ट गुरु श्रीमती प्रीति चंद्रा का सान्निध्य एवं मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है। निरंतर अभ्यास, शास्त्रीय तकनीक की गहरी समझ और अनुशासित प्रशिक्षण के कारण शिवी ने कम उम्र में ही कथक नृत्य में सशक्त पहचान बनाई है।
इस राष्ट्रीय उपलब्धि ने यह सिद्ध कर दिया है कि नियमित रियाज़, सही तकनीकी निर्देशन और आत्मविश्वास के साथ ऑनलाइन प्रशिक्षण भी उत्कृष्ट और प्रभावी परिणाम दे सकता है। गुरु प्रीति चंद्रा के अनुभवपूर्ण मार्गदर्शन ने शिवी की प्रस्तुति को मंचीय परिपक्वता, भाव-भंगिमा और स्पष्टता प्रदान की, जो निर्णायकों को विशेष रूप से प्रभावित करने में सफल रही।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी कु. शिवी प्रजापति विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं सांस्कृतिक मंचों पर अपनी शानदार प्रस्तुतियों से सराहना प्राप्त कर चुकी हैं। ऑनलाइन कथक प्रशिक्षण के माध्यम से वे लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कोरबा तथा छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर रही हैं।
शिवी की यह सफलता आज के जागरूक और दूरदर्शी अभिभावकों की भूमिका को भी रेखांकित करती है, जो बच्चों की रुचि और प्रतिभा को पहचानकर उन्हें कला के क्षेत्र में आगे बढ़ने के अवसर प्रदान कर रहे हैं। परिवार का सहयोग, गुरु का सशक्त मार्गदर्शन और शिवी का समर्पण इस उपलब्धि की मजबूत नींव बना है। उनकी सफलता यह संदेश देती है कि समर्पण और सही दिशा मिलने पर ऑनलाइन शिक्षा भी राष्ट्रीय स्तर की पहचान दिलाने में सक्षम है।




