कौशल्या यात्रा में उमड़ा मातृशक्ति का सैलाब, सुभाष चौक पर भाजपा ने किया भव्य स्वागत

कोरबा,28 दिसंबर 2025। जिले में चल रही तीन अरब 33 करोड़ 33 लाख राम लेखन महायज्ञ की श्रृंखला के अंतर्गत गुरुवार को घंटाघर चौक से दशहरा मैदान आरपी नगर तक मातृशक्ति की विशाल एवं भव्य कौशल्या यात्रा निकाली गई। यात्रा के दौरान सुभाष चौक पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां पुष्पवर्षा कर यात्रा में शामिल मातृशक्ति का अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन, भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी, महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने यात्रा में सहभागिता करते हुए सनातन संस्कृति और राम काज के प्रति अपनी आस्था प्रकट की।
जिला कोरबा हिंदू सम्मेलन 2025 के अंतर्गत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन-पूजन संपन्न हुआ, जिसमें सनातन मूल्यों को सशक्त करने और सामाजिक एकता का प्रबल संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में हैदराबाद से विशेष रूप से पहुंचीं अपोलो हॉस्पिटल की अध्यक्ष श्रीमती कोम्पेला माधवी लता का कोरबा की पावन भूमि पर आत्मीय स्वागत एवं वंदन किया गया।
इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष अजय पांडे, पार्षद नरेंद्र देवांगन, हीतानंद अग्रवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल, दिनेश वैष्णव, श्रीमती अंजना सिंह, मंडल अध्यक्ष राजेश राठौर, नवीन अरोरा, दीप नारायण सोनी सहित अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाई-बहन उपस्थित रहे।




