सेंट ज़ेवियर्स पब्लिक स्कूल कोरबा का 25वां वार्षिक उत्सव “रितंभरा” भव्यता के साथ संपन्न

कोरबा। सेंट ज़ेवियर्स पब्लिक स्कूल, कोरबा में 25वां वार्षिक उत्सव “रितंभरा” दिनांक 23 दिसंबर 2025 को अत्यंत हर्षोल्लास, गरिमा और सांस्कृतिक वैभव के साथ संपन्न हुआ। विद्यालय परिसर में आयोजित इस समारोह में शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं नैतिक मूल्यों का सुंदर समन्वय देखने को मिला। कार्यक्रम में अभिभावकों, विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं आमंत्रित अतिथियों की उपस्थिति से वातावरण उत्साह और गौरव से परिपूर्ण रहा।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संजू देवी राजपूत, महापौर नगर पालिक निगम कोरबा रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी जुरावन सिंह ठाकुर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के चेयरमेन प्रमोद झा ने की। विशेष रूप से डायरेक्टर प्रांजल झा, प्रबंधक डॉ. डी.के. आनंद, प्रभारी प्राचार्य रीता मुखर्जी एवं विद्यालय परिवार की गरिमामयी उपस्थिति रही। समारोह का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। अतिथियों का स्वागत विद्यालय के हेड बॉय, हेड गर्ल एवं स्टूडेंट काउंसिल द्वारा बैज लगाकर एवं पौधारोपण कर किया गया।
डायरेक्टर प्रांजल झा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि विद्यालय से प्रतिवर्ष छात्र-छात्राएं आईआईटी, मेडिकल एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर देश-विदेश में विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों में सेवाएं दे रहे हैं। विद्यालय में नई शिक्षा नीति 2020 को प्रभावी रूप से लागू किया जा रहा है तथा शिक्षकों को सीबीएसई द्वारा नियमित प्रशिक्षण भी दिलाया जा रहा है।
विशिष्ट अतिथि जुरावन सिंह ठाकुर ने कहा कि वार्षिकोत्सव विद्यार्थियों की प्रतिभा, आत्मविश्वास और रचनात्मकता को मंच प्रदान करता है तथा विद्यालय की शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक प्रगति को दर्शाता है। वहीं मुख्य अतिथि संजू देवी राजपूत ने विद्यालय के कक्षा 10वीं एवं 12वीं के उत्कृष्ट सीबीएसई परिणामों की सराहना करते हुए इसे कोरबा के लिए गर्व का विषय बताया।
समारोह के दौरान विद्यालय की वार्षिक पत्रिका “एस्थेटिका भाग-9” का विमोचन किया गया एवं नए प्री-प्राइमरी भवन के प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों ने विविध नृत्य, नृत्य-नाटिका, संगीत, कवि सम्मेलन एवं सामाजिक विषयों पर आधारित प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 15 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। साथ ही विज्ञान, वाणिज्य, कला, खेल, ईको क्लब सहित विभिन्न विषयों की प्रदर्शनियां भी आकर्षण का केंद्र रहीं। अंत में शिक्षिका श्रेयाशी सरकार द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ राष्ट्रगान के जरिए 25वें वार्षिक उत्सव का भव्य समापन किया गया।










