Entertainment

हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस का नया बेंगर ‘बंदा तेरे लिए’ रिलीज़, रोमांटिक डांस नंबर में दिखा नया ट्विस्ट

0.भाग डीके बोस के बाद बंदा तेरे लिए बना नया बेंगर, चार्टबस्टर बनने को तैयार

मुंबई। आमिर खान प्रोडक्शंस की आने वाली फिल्म हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस रिलीज़ के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म में वीर दास लीड रोल में नजर आएंगे और मेकर्स ने अब इसका नया धमाकेदार गाना “बंदा तेरे लिए” रिलीज़ कर दिया है। यह गाना बॉलीवुड रोमांस को एक ताज़ा और मज़ेदार अंदाज़ में पेश करता है, जिसमें डांस नंबर को प्लेफुल और मॉडर्न ट्विस्ट दिया गया है। दिल्ली बैली के सुपरहिट और हटके गाने भाग डीके बोस के बाद, बंदा तेरे लिए भी जल्द ही चार्टबस्टर लिस्ट में शामिल होता दिख रहा है।

हिंदी सिनेमा में आमतौर पर महिलाओं को हीरो को रिझाते हुए गाने और डांस करते दिखाया जाता रहा है, लेकिन बंदा तेरे लिए इस ट्रेंड को बदल देता है। मेनस्ट्रीम बॉलीवुड में पहली बार पूरा फोकस मेल लीड पर है। गाने में वीर दास पूरे दिल से अपनी लेडी लव को रिझाते और परफॉर्म करते नजर आते हैं, जबकि महिला किरदार बैठकर उनका परफॉर्मेंस एंजॉय करती है।

इस गाने में वीर दास और मिथिला पालकर साथ नजर आते हैं। दोनों अपने-अपने सिग्नेचर चार्म और सहज ग्रेस के साथ इस रोमांटिक माहौल को खास बनाते हैं। उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री गाने को हल्का-फुल्का और बेहद एंटरटेनिंग बनाती है, जिससे इसे देखना आसान और मज़ेदार हो जाता है।

बंदा तेरे लिए एक आउट-एंड-आउट बेंगर है। इसे ऐश किंग और अजय जयंती ने गाया है और गाने की एनर्जी इसकी प्लेफुल फील को पूरी तरह सपोर्ट करती है। म्यूज़िक अजय जयंती और पार्थ पारेख ने कंपोज़ किया है, जिसमें मॉडर्न बीट्स और देसी फ्लेवर का बेहतरीन मेल देखने को मिलता है, जो इसे बार-बार सुनने लायक बनाता है।

आमिर खान प्रोडक्शंस हमेशा से अलग और हटकर कहानियां पेश करता आया है। लगान, तारे ज़मीन पर, दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार जैसी यादगार फिल्मों के बाद यह एक और यूनिक सिनेमा पेश करने की कोशिश है। खास बात यह है कि इस फिल्म में मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन वीर दास के साथ सहयोग किया गया है, जिन्होंने दुनियाभर में अपने कॉमेडी स्पेशल्स से पहचान बनाई है और गो गोवा गोन, बदमाश कंपनी और
दिल्ली बैली जैसी फिल्मों में भी काम किया है। यह फिल्म दिल्ली बैली के बाद आमिर खान प्रोडक्शंस के साथ वीर दास का दूसरा कोलैबोरेशन है।

आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस का निर्देशन खुद वीर दास ने किया है और यह फिल्म 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।

Related Articles

Back to top button