बिटसैट-2026: बिट्स पिलानी ने जारी किया शेड्यूल और आवेदन से जुड़ी जानकारीआवेदन प्रक्रिया 15 दिसंबर, 2025 से शुरू हो चुकी है; पहले सेशन के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 16 मार्च, 2026

भोपाल,24 दिसंबर 2025: प्रतिष्ठित इंस्टीट्यूट- बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस पिलानी ने बीआईटीएस एडमिशन टेस्ट (बिटसैट)-2026 का पूरा शेड्यूल और आवेदन से जुड़ी जानकारी जारी कर दी है। यह एंट्रेंस एग्ज़ाम इसके अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है और छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय है।
आवेदन की प्रक्रिया 15 दिसंबर, 2025 से शुरू हो चुकी है और पहले सेशन के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 मार्च, 2026 है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय सीमा से पहले आवेदन पूरा कर लें और नियमित रूप से ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट देखते रहें।
परीक्षा दो सेशन्स में आयोजित होगी। सेशन-1 की तारीखें 15 अप्रैल से 17 अप्रैल, 2026 तक हैं, जबकि सेशन-2 की परीक्षा 24 मई से 26 मई, 2026 तक होगी। कैंडिडेट्स चाहें तो एक, या फिर दोनों सेशंस में शामिल हो सकते हैं। दोनों सेशन्स देने वाले कैंडिडेट्स के लिए फायदा यह रहेगा कि दोनों में से जिस भी सेशन में उन्होंने हाई स्कोर किया है, उसके अनुसार वे एडमिशन ले सकेंगे।
मेरिट आधारित और पारदर्शी एडमिशन प्रक्रिया के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए, बिट्स पिलानी देशभर के मेधावी छात्रों को बिटसैट-2026 में आवेदन करने और अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता की परंपरा का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करता है। इच्छुक छात्र देशभर से इसमें आवेदन कर सकते हैं और इस इंस्टीट्यूट का हिस्सा बन सकते हैं।
इस मौके पर बिट्स पिलानी के वाइस चांसलर, प्रो. रामगोपाल राव ने कहा, “बिट्स पिलानी में हमारी कोशिश यही रहती है कि हर प्रतिभाशाली छात्र तक हमारे इंस्टीट्यूट की पहुँच हो। हमारे कैंपस में हर चार में से एक छात्र को किसी न किसी रूप में आर्थिक सहायता मिलती है। हमारे कई पूर्व छात्र भी आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों और बिट्स पिलानी में पढ़ने की इच्छा रखने वाली लड़कियों के लिए पूरी तरह फंडेड स्कॉलरशिप चला रहे हैं। हम खास तौर पर कम और मध्यम आय वाले परिवारों के छात्रों को पूरे भरोसे के साथ बिटसैट देने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। यदि छात्र में काबिलियत है, तो उसकी पढ़ाई में मदद का रास्ता हम जरूर निकालते हैं। इसी विचार के साथ बिट्स पिलानी पहचाना जाता है।”
पारदर्शिता और सुविधा को ध्यान में रखते हुए, बिट्स पिलानी ने अपने ऑफिशियल एडमिशन पोर्टल को अपडेट कर www.admissions.bits-pilani.ac.in कर दिया है। योग्य उम्मीदवार अलग-अलग मानदंडों पर आधारित स्कॉलरशिप की पूरी जानकारी वेबसाइट पर देख सकते हैं और वहाँ दिए गए विवरण पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किए जाते हैं।
आवेदकों को सलाह दी जाती है कि बिटसैट 2026 और एडमिशन प्रक्रिया से जुड़ी सही जानकारी पाने के लिए सिर्फ इसी अपडेटेड पोर्टल का इस्तेमाल करें।




