AI से बनाई नाबालिग की अश्लील तस्वीरें-वीडियो व्हाट्सएप पर वायरल, 18 दिन बाद भी आरोपी फरार

0.धमकियों से डरा पीड़ित परिवार, गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी कार्यालय पहुंचा
कोरबा। जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बनबंधा में एक गंभीर और संवेदनशील मामला सामने आया है, जहां 25 वर्षीय युवक ने एक नाबालिग छात्रा की एआई जनरेटेड अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर गांव के व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल कर दिया। पीड़िता और उसके परिजनों द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बावजूद करीब 18 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी, जिससे पीड़ित परिवार में आक्रोश और भय का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम बनबंधा निवासी रतिराम यादव (25 वर्ष) गांव की एक नाबालिग लड़की पर बुरी नीयत रखता था और उसे लगातार परेशान करता था। आरोपी ने एआई तकनीक का दुरुपयोग करते हुए लड़की की अश्लील फोटो और वीडियो तैयार किए और उसे भेजकर मिलने का दबाव बनाया। आरोपी ने धमकी दी कि यदि वह मिलने नहीं आई तो वह उक्त सामग्री सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।
नाबालिग द्वारा आरोपी की बात मानने से इनकार करने पर आरोपी ने गुस्से में आकर एआई से तैयार अश्लील फोटो और वीडियो गांव के व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल कर दिए। घटना की जानकारी मिलते ही पीड़िता के परिजनों ने 5 दिसंबर 2025 को थाना पाली में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। मामले की जांच का जिम्मा कटघोरा थाना प्रभारी धरम नारायण तिवारी को सौंपा गया।
शिकायत के 18 दिन बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से आहत पीड़िता के परिजन 22 दिसंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। परिजनों ने एसपी को बताया कि आरोपी लगातार उन्हें धमकियां दे रहा है और कह रहा है कि वह पुलिस और साइबर को “खरीद चुका है” तथा उनका कुछ भी नहीं बिगाड़ा जा सकता।
पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपी की धमकियों के कारण वे मानसिक तनाव में हैं। पीड़िता नाबालिग छात्रा है और स्कूल में पढ़ाई कर रही है। घटना और लगातार मिल रही धमकियों से वह भयभीत है और सामान्य जीवन प्रभावित हो रहा है।
इधर, आरोपी द्वारा जान से मारने की धमकी दिए जाने पर पीड़िता के परिजनों ने 22 दिसंबर को थाना पाली में दोबारा शिकायत दर्ज कराई, बावजूद इसके अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, जांच अधिकारी धरम नारायण तिवारी मामले की विवेचना में जुटे हुए हैं।
स्थानीय समाज और पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके और ऐसे मामलों पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।




