Chhattisgarh

21 दिसम्बर को राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान: जिले के कुल 153941 बच्चों को पिलाया जाएगा पोलियो ड्राप्स

0 कलेक्टर ने सभी अभिभावकों से अपील की है कि 0 से 05 साल तक के सभी बच्चों को पोलियो वैक्सीन की दो बूंद की खुराक अवश्य पिलायें

जांजगीर-चांपा 19 दिसम्बर 2025। कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देशन में जिले में राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के तहत 21 दिसम्बर 2025 से तीन दिवसीय अभियान में 0 से 05 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाया जायेगा। इसके तहत शहरी क्षेत्रों में 28873 बच्चे एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 125041 बच्चे कुल 153941 को पोलियो ड्राप्स पिलाकर लाभान्वित किया जाना है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यू.के.मरकाम ने बताया कि इसके लिए जिले में 922 बूथ, ट्रांजिट दल 21, मोबाइल दल 10 जिसमें विकासखण्ड नवागढ़ के 255 बूथ, अकलतरा 154, बलौदा 175, पामगढ़ 170, बम्हनीडीह 167 बूथ बनाये गये है। ट्रांजिट टीम बस स्टैन्ड एवं रेल्वे स्टेशनों पर कार्यरत रहेंगे तथा मोबाइल टीमों द्वारा क्षेत्रों में भ्रमण कर बाहर के बस्ती क्षेत्र, मजदूरी करने वालों की अलग बसाहट ईटा भट्ठा, गिटटी खदानों, नदी किनारे के अलग से बसाहट, ग्रामों के दूरस्थ स्थान, घुमन्तू जनसंख्या का बसाहट आदि स्थानों पर रहने वालो के बच्चों को खोजकर पोलियो दवा पिलाई जावेगी।

कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु राजस्व, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग सहित मितानिनों, कोटवार, निजी चिकित्सालय, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा जनप्रतिनिधियों की सहभागिता लिया जाएगा। अभियान की प्रभावी मॉनिटरिंग हेतु 192 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है, वहीं राज्य, जिला, विकासखण्ड एवं सेक्टर स्तर के अधिकारियों द्वारा पल्स पोलियो अभियान की सतत निगरानी की जाएगी। कलेक्टर श्री महोबे ने सभी अभिभावकों से अपील की है कि 0 से 05 साल तक के सभी बच्चों को 21 दिसम्बर 2025 को पल्स पोलियों बुथ पर लाकर पोलियों वैक्सीन की दो बूंद की खुराक अवश्य पिलायें।

Related Articles

Back to top button