संजय लीला भंसाली के साथ लव एंड वॉर पर काम को लेकर विक्की कौशल ने की खुलकर बात, जानें क्या कहा

मुंबई। संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म लव एंड वॉर इस समय सबसे ज़्यादा इंतज़ार की जाने वाली फिल्मों में से एक है। यह पहली बार रणबीर कपूर, विक्की कौशल और आलिया भट्ट को एक साथ ला रही है, और दर्शकों को एक खास सिनेमाई अनुभव देने का वादा करती है। SLB को एक ऐसे निर्देशक के रूप में जाना जाता है जो अपने कलाकारों से उनका बेस्ट निकलवाते हैं। लव एंड वॉर में उनके साथ काम कर रहे विक्की कौशल ने कहा कि ऐसे निर्देशक के साथ काम करना, जो अपनी कला और किरदारों पर पूरी पकड़ रखता हो, कलाकार को एक अलग ही तरह की आज़ादी और भरोसा देता है।
उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि मैं सेट पर कहीं ज़्यादा रिलैक्स होकर जाता हूं। मुझे अपने किरदार को लेकर अपनी सोच को ज़बरदस्ती तय करने की ज़रूरत महसूस नहीं होती।” विक्की साफ कहते हैं कि तैयारी उनके लिए सबसे ज़रूरी है, लेकिन वह खोज और नए अनुभव के लिए जगह छोड़ते हैं। उन्होंने कहा, “बेशक, मुझे अपना किरदार पता होता है। लेकिन सीन में कैसे जाना है, उसे कैसे निभाना है, भावनात्मक तौर पर उससे कैसे जुड़ना है, यही वो जगह है जहां वह एक मास्टर हैं।”
उन्होंने लव एंड वॉर के बारे में आगे कहा,“वह इस बात के मास्टर हैं कि किसी एक किरदार, दो किरदारों या तीन किरदारों को किसी खास हालात में क्या-क्या करने की गुंजाइश हो सकती है। उस तलाश में बहुत खुशी होती है, बहुत जोश होता है, और एक अभिनेता के तौर पर वह आपको सच में यह सब महसूस करवाते हैं।”
विक्की ने यह भी बताया कि शूट खत्म होने के बाद भी उनके भीतर एक तरह की रचनात्मक संतुष्टि बनी रहती है। हालांकि उन्होंने माना कि यह एहसास शुरुआत में थोड़ा मुश्किल भी होता है। उन्होंने कहा, “शुरुआत में यह काफी घबराने वाला होता है,” खासकर तब जब किसी सीन के लिए अभी तक कोई एक पक्की भावनात्मक दिशा तय नहीं होती। उन्होंने आगे जोड़ा, “कुछ भावनाएं अपने आप नहीं आतीं, लेकिन फिर भी आप उन्हें तलाशते हैं, उस जगह तक पहुंचने की कोशिश करते हैं।”
SLB की अगली फिल्म लव एंड वॉर को लेकर उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है। संजय लीला भंसाली और रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल की यह बड़ी तिकड़ी पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएगी, जिसे देखने का इंतज़ार वाकई रोमांचक है। यह फिल्म 20 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।




