Chhattisgarh

Raipur News: तेलीबांधा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 35 पौवा देशी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

रायपुर, 18 दिसंबर 2025।
थाना तेलीबांधा पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को 35 पौवा देशी मसाला मदिरा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से बरामद शराब की कीमत करीब 3500 रुपये बताई गई है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थाना तेलीबांधा क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री की सूचना पर पुलिस को मुखबिर से पुख्ता जानकारी प्राप्त हुई थी। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कांशीराम नगर मुक्तिधाम के पास घेराबंदी कर रेड कार्रवाई की। इस दौरान एक संदिग्ध युवक को मौके पर पकड़ा गया।

तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक प्लास्टिक की बोरी में 35 पौवा देशी मसाला मदिरा ब्रांड “शेरा” बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 3500 रुपये आंकी गई है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम पप्पन साहू पिता साजन साहू, उम्र 27 वर्ष, निवासी सुभाष नगर देवारपारा, थाना तेलीबांधा, रायपुर बताया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 805/2025 के तहत धारा 34(2) आबकारी एक्ट में अपराध पंजीबद्ध कर उसे विधिवत गिरफ्तार किया। इसके बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

तेलीबांधा पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस का कहना है कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और इस तरह की गतिविधियों में लिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button