इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में वार्षिक उत्सव ‘पल्लवन’ का भव्य आयोजन

कोरबा/दीपका, 13 दिसंबर। इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में विद्यालय का वार्षिक उत्सव ‘पल्लवन’ हर्षोल्लास और सांस्कृतिक गरिमा के साथ भव्य रूप से आयोजित किया गया। विद्यार्थियों की रंगारंग प्रस्तुतियों, अतिथियों के प्रेरक उद्बोधनों और पुरस्कार वितरण ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मिनिस्टर ऑफ टूरिज्म एंड कल्चरल, छत्तीसगढ़ शासन राजेश अग्रवाल, पूर्व वित्त मंत्री हरियाणा सरकार कैप्टन अभिमन्यु, सिंधु ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन की चेयरपर्सन डॉक्टर एकता सिंधु, हरिभूमि के चीफ एडिटर डॉक्टर हिमांशु द्विवेदी, कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, डीपीएस एनटीपीसी के प्राचार्य सतीश शर्मा, डीपीएस बाल्को के प्राचार्य कैलाश पवार, वरिष्ठ भाजपा नेता ज्योति नंद दुबे तथा विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर संजय गुप्ता द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
स्वागत उद्बोधन में विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर संजय गुप्ता ने विद्यालय की शैक्षणिक, सहशैक्षणिक एवं खेलकूद उपलब्धियों की जानकारी देते हुए शिक्षा की गुणवत्ता और सर्वांगीण विकास पर जोर दिया।
मुख्य अतिथि राजेश अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि इंडस पब्लिक स्कूल ने अत्यंत कम समय में कोयलांचल एवं वनांचल क्षेत्र में शिक्षा का एक बेमिसाल उदाहरण प्रस्तुत किया है। यहां के बच्चों में आत्मविश्वास, टीम भावना और अनुशासन स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपने हुनर को पहचानकर निरंतर लक्ष्य की ओर अग्रसर रहने का आह्वान किया।
डायरेक्टर एसीबी ग्रुप वीर सेन सिंधु ने कहा कि वार्षिक उत्सव शिक्षा को आनंदमय बनाता है और बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभाओं को निखारने का अवसर देता है। ऐसे आयोजन विद्यालय की प्रगति का मूल्यांकन करने और नए लक्ष्य तय करने का माध्यम भी होते हैं।
कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि सच्ची लगन, ऊंची सोच, दृढ़ निश्चय और परिश्रम से कोई भी मंजिल असंभव नहीं है। उन्होंने इंडस पब्लिक स्कूल को इस क्षेत्र के लिए एक सफल शैक्षणिक मॉडल बताया।
डॉक्टर एकता सिंधु ने कहा कि जीवन में सफलता के लिए स्पष्ट रीजन और विजन होना आवश्यक है। वार्षिक उत्सव जैसे कार्यक्रम नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और आपसी सामंजस्य को विकसित करते हैं।
डॉक्टर हिमांशु द्विवेदी ने कहा कि वार्षिक उत्सव विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मंच देता है, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता है और समग्र विकास होता है। इससे विद्यालय, अभिभावकों और विद्यार्थियों के बीच मजबूत संबंध भी स्थापित होते हैं।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों द्वारा शिव तांडव नृत्य, द्रौपदी चीर हरण, सीता हरण, जंगल डांस, ओल्ड इज़ गोल्ड सहित विभिन्न मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं। नन्हे बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। ‘पल्लवन’ थीम पर आधारित नृत्य-नाटिकाओं को विशेष सराहना मिली।
कार्यक्रम के दौरान वर्ष भर शैक्षणिक, खेलकूद एवं सहशैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
अंत में विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों एवं अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। संपूर्ण आयोजन सफल, सुव्यवस्थित और प्रेरणादायक रहा, जिसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों की सक्रिय सहभागिता देखने को मिली।




