Chhattisgarh

देवरी डेम के पास जुआ खेलते 7 जुआरी गिरफ्तार, 5.24 लाख का माल जप्त

सक्ति, 11 दिसंबर । पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल सिंह ठाकुर के निर्देश पर जिले में जुआ, सट्टा और अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सक्ती पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बुधवार रात पुलिस ने देवरी डेम के पास छापा मारकर 7 जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया, जबकि कई आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।

मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए कार्रवाई की। पुलिस के पहुंचते ही कुछ आरोपी भाग निकले, लेकिन सात लोगों को मौके से ही ताश के 52 पत्ती से ‘काट पत्ती’ नामक जुआ खेलते पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से कुल 74,120 रुपए नगद, 7 मोबाइल फोन लगभग 1 लाख रुपए कीमत के, तथा 8 मोटरसाइकिलें करीब 4 लाख रुपए मूल्य की बरामद की गईं। इसके अलावा 52 पत्ती ताश की दो गड्डी, लाल-काला दरी और दो मोमबत्तियाँ भी जप्त की गईं। कुल मिलाकर पुलिस ने 5,24,120 रुपए का माल जब्त किया है।

गिरफ्तार आरोपियों में इरशाद अहमद (चांपा), बसंत खुंटे (देवरमाल), रामगोपाल पटेल (कुर्दा), चंद्रकांत देवांगन (चांपा), अशोक पंडा (लच्छनपुर), नितीन अग्रवाल (चांपा) और दीपक सिंह (सक्ति) शामिल हैं। फरार आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस जप्त मोटरसाइकिलों तथा पकड़े गए व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है।

कार्रवाई में साइबर थाना प्रभारी अमित सिंह और उनकी टीम, तथा थाना सक्ती प्रभारी निरीक्षक लखनलाल पटेल, उप निरीक्षक भूपेंद्र चंद्रा, सउनि राजेश यादव, प्रआर जीत जाटवर, आरक्षक महासिंह सिदार और नामदेव लहरे की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button