कुटरा की एनसीसी कैडेट नेहा यादव ने फायरिंग में किया अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन

जांजगीर चांपा, 09 दिसंबर। पंडित राम सरकार पांडेय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुटरा की छात्रा कुमारी नेहा यादव ने फायरिंग रेंज में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 4 सेंटीमीटर के दायरे में अपने पांचो गोली निशाने में लगाए। उनके इस प्रकार के प्रदर्शन से प्रसन्न होकर एनसीसी प्रशिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। एनसीसी प्रथम श्रेणी के अधिकारी दिनेश कुमार चतुर्वेदी ने छात्रा नेहा यादव की इस सफलता पर उन्हें हार्दिक बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि हमारी एनसीसी कैडेट के अंतर्गत आने वाली ग्राम कुटरा की होनहार छात्रा नेहा यादव ने फायरिंग प्रशिक्षण में अपना सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
गौरतलब है कि जांजगीर के फायरिंग प्रशिक्षण केंद्र दहीकोनी में जांजगीर पामगढ़ एवं शिवरीनारायण जैसे सुदूर स्थानों से आए हुए कैडेटोे ने दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया, इस शिविर में सभी प्रशिक्षार्थियों ने प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में पॉइंट 22 राइफल को चलाने के विषय भी कई प्रकार की जानकारी प्राप्त की। इसके बाद कर्नल सेंथिल के मार्गदर्शन मैं एनसीसी के पी आई स्टाफ के द्वारा पॉइंट 22 राइफल को किस प्रकार से पकड़ा जाता है एवं कैसे उसे पर निशाना साधा जाता है इसको खुद से निशाना लगाकर चलने का गहन अभ्यास किया। इस अभ्यास में सभी प्रशिक्षार्थियों को दो चरणों में राइफल चलाने की प्रशिक्षण दी गई पहले चरण में उन्हें राइफल को पकड़ना सिखाया गया और दूसरे चरण में फायरिंग रेंज में ले जाकर के राइफल से निशाना साधना सिखाया गया। इसमें विभिन्न विद्यालयों से आए कई कैडेट ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, इसी कड़ी में एनसीसी कैडेट कुमारी नेहा यादव ने सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने विद्यालय कुटरा का नाम रोशन किया।
उनकी इस सफलता पर विद्यालय के संरक्षक राघवेंद्र पांडेय,ग्राम कुटरा के सरपंच प्रतिनिधि रामधन कश्यप, ग्राम पंचायत कुत्रा के पूर्व सरपंच एवं मंडी समिति के अध्यक्ष राजू कश्यप, विद्यालय के जन भागीदारी विकास समिति के अध्यक्ष देवी निर्मलकर, विद्यालय के प्राचार्य संदीप श्रीवास्तव, विद्यालय में एनसीसी अधिकारी के रूप में कार्यरत अनुराग तिवारी सहित अनेक लोगों ने प्रशंसा व्यक्त करते हुए नेहा जी के उज्जवल भविष्य की कामना की है आशा व्यक्ति की है कि भविष्य में भी वे इसी प्रकार की सफलताएं प्राप्त करते रहेगी।




